- विज्ञापन -
Home Lifestyle Pataudi Suits Collections: बहन की शादी में ट्राई करें पटौदी सूट, नीचे...

Pataudi Suits Collections: बहन की शादी में ट्राई करें पटौदी सूट, नीचे दिए गए हैं बेस्ट कलेक्शंस

Pataudi Suits Collections

Pataudi Suits Collections: महिलाएं खूबसूरत दिखने का कोई मौका नहीं छोड़ती है। वही, शादी की बात आती है, तो महिलाओं की फर्स्ट चॉइस सूट और साड़ी ही होती है सूट काफी कंफर्टेबल आउटफिट है। बता दे की इस तरह के हल्के सूट महिलाएं पहनाना भी पसंद करती है Pataudi Suits Collections लेकिन शादी की बात करें तो आप पटौदी सूट ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के सूट के कुछ कलेक्शंस नीचे दिखाए गए हैं जो सिंपल होने के साथ-साथ आपको स्टाइलिश लुक देंगे।

सिल्क पटौदी सूट

- विज्ञापन -

ऐसे में सिल्क पटौदी सूट को शादी के फंक्शन में पहना जा सकता है। ये सूट सिल्क के हैं जो गोल गले में आते हैं और इनमें धागे का काम किया गया है। इस तरह के सूट के साथ आप चूड़ियां पहन सकती हैं। वहीं फुटवियर में आप अपनी सुविधा के अनुसार फ्लैट्स या हील्स पहन सकती हैं। ये सिल्क सूट आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे जिन्हें आप सस्ते दामों में खरीद सकती हैं।

फ्लोरल प्रिंट

आजकल ये फ्लोरल प्रिंट सूट काफी ट्रेंड में हैं और आप मेहंदी फंक्शन में ऐसे सूट पहन सकती हैं। इस सूट को कम से कम ज्वेलरी के साथ पहना जा सकता है। इस तरह के सूट के साथ आप फुटवियर में जूती पहन सकती हैं और बालों को खुला स्टाइल कर सकती हैं। ये सूट आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे जिन्हें आप कई ऑप्शन के साथ खरीद सकती हैं और आप इन सूट को ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं।

एंब्रॉयडरी पटौदी सूट

इस तरह का सूट जहां शादी के फंक्शन में पहनने के लिए बेस्ट है, वहीं आप इस कढ़ाई वाले पटौदी सूट को शादी में भी पहन सकती हैं, इस पटौदी सूट में कढ़ाई की गई है और इस वजह से यह सूट काफी आकर्षक लग रहा है। इस तरह के सूट के साथ कोल्हापुरी हील सैंडल पहने जा सकते हैं। ये सूट आपको कई कलर ऑप्शन में मिलेंगे जिन्हें आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह सस्ते दामों में खरीद सकते हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version