spot_img
Saturday, October 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Personality Development: ऑफिस में सब करेंगे आपकी तारीफ, बदल कर देखें अपनी पर्सनैलिटी

Personality Development: हर व्यक्ति का व्यवहार एक दूसरे से अलग होता है। कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनसे बात करना और उनके साथ रहना ज्यादातर लोगों को पसंद होता है। दरअसल ऐसा उनके व्यक्तित्व की वजह से होता है। जिससे आप भीड़ में सबसे अलग दिखते हैं और हर कोई आपकी तारीफ करता है। व्यक्तित्व का हमारे करियर और व्यक्तिगत विकास पर गहरा असर पड़ता है। करियर में आगे बढ़ने के लिए बेहतर व्यक्तित्व का होना बहुत जरूरी है। क्योंकि जब लोग आपसे पहली बार मिलते हैं और बात करते हैं। तो उनका ध्यान आपके व्यक्तित्व पर ही जाता है।

आपके व्यक्तित्व में आत्मविश्वास साफ झलकता है, ऐसे में हमें आकर्षक बनाने में इसका बहुत बड़ा योगदान होता है। और ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि घर से लेकर ऑफिस तक हर कोई आपकी तारीफ करे तो आपको अपने व्यक्तित्व में बदलाव लाना बहुत जरूरी है। जिसके लिए आप इन टिप्स को अपना सकते हैं।

कम्युनिकेशन स्किल्स पर करें काम

अगर आप अपने व्यक्तिगत और प्रोफेशनल विकास में सफलता हासिल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने कम्युनिकेशन स्किल्स को बेहतर बनाना बहुत जरूरी है। जिसमें सबसे पहले दूसरे व्यक्ति की बात को ठीक से सुनना, बॉडी लैंग्वेज, हाव-भाव और सही तरीके और शब्दों का चयन करके अपनी बात दूसरे व्यक्ति को बताना बहुत जरूरी है। अगर आप किसी की बात ठीक से नहीं सुनते या फिर सामने वाले को अपनी बात नहीं समझा पाते तो इसका असर आपकी ग्रोथ पर पड़ सकता है।

कुछ नया सीखें

व्यक्तिगत और करियर में आगे बढ़ने के लिए हमें हमेशा सीखते रहना बहुत जरूरी है। इसलिए अपने बिजी शेड्यूल से हर दिन कुछ समय निकालकर कुछ नया सीखें। उदाहरण के लिए अगर आप वीडियो एडिटर हैं तो इससे जुड़े सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी हासिल करें। सोशल मीडिया पर आपको इससे जुड़े वीडियो आसानी से मिल जाएंगे। अपने करियर से जुड़ी रोजाना की खबरों और टॉपिक के बारे में जानकारी हासिल करते रहें। क्योंकि लोग अक्सर ऐसे लोगों की तरफ आकर्षित होते हैं जिनके पास ज्ञान होता है और उनके मन में नई चीजें सीखने की इच्छा होती है।

अपनी कमियों पर काम करें

हर व्यक्ति में खूबियां और कमियां दोनों होती हैं। ऐसे में अगर आपकी कमियां करियर और पर्सनालिटी में ग्रोथ के आड़े आ रही हैं तो उन पर काम करें और हो सके तो उसे बदलने की कोशिश करें। अगर शुरुआत में आपसे कोई गलती हो जाए तो उससे डरें नहीं बल्कि उससे सबक लें और अगली बार उस गलती को दोबारा न दोहराएं।

कम्फर्ट जोन

कई लोगों के लिए उनका कंफर्ट जोन करियर ग्रोथ में बड़ी बाधा बन जाता है। ऐसे में लोगों के लिए कहीं जाकर अपनी बात खुलकर कहना मुश्किल हो जाता है। लेकिन अपने सपनों को पूरा करने और जीवन में जो आप चाहते हैं उसे पाने के लिए कम्फर्ट जोन से बाहर निकलकर आगे बढ़ना बहुत जरूरी है। इसलिए सीमित दायरे से बाहर निकलें और आगे बढ़ते हुए तरक्की करें।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts