Pink Saree Collections: गर्मियों का मौसम आ चुका है ऐसे में महिलाओं को हल्के कपड़े पहनना चाहिए जिनके रंग हल्के हो नहीं तो गर्मियों के मौसम में परेशानी होती है। यह ऐसा मौसम होता है जिसमें कंफर्टेबल रहना बहुत जरूरी है ऐसे में आप हल्के रंग और फैब्रिक के कपड़े पहने। अक्सर लड़कियों के लिए मुसीबत तब आती है जब वह अपने कपड़ों को लेकर कन्फ्यूज रहती हैं। ऐसे में आपको Pink Saree Collections परेशान होने की जरूरत नहीं है आज इस आर्टिकल में गुलाबी साड़ी के बेहतरीन कलेक्शंस दिखाए जाएंगे। यह इस तरह की साड़ियां है जिसे आप कॉलेज की पार्टी हो या फिर ऑफिस जाना हो आप ट्राई कर सकती हैं।
सिमरी वर्क पिंक साड़ी
सेक्विन वर्क वाली साड़ी आपको ग्लैमरस लुक देगी। इसके साथ डीपनेक ब्लाउज पहनें और बालों को हल्का सा कर्ल करें। कानों में टॉप्स और उंगलियों में रिंग्स आपके लुक को खूबसूरत बनाने में मदद करेंगी।
सिंपल पिंक साड़ी
अगर आप हल्की साड़ी कैरी करना चाहती हैं तो हल्के बॉर्डर वाली ऐसी गुलाबी साड़ी बहुत अच्छी लगती है। इसके साथ पन्ना आभूषण अवश्य रखें।
एथेनिक पिंक साड़ी
अगर आप एथनिक स्टाइल पिंक साड़ी कैरी करने की सोच रही हैं तो माधुरी दीक्षित के इस लुक से टिप्स ले सकती हैं। गोल्डन कलर के वर्क वाली यह साड़ी बेहद प्यारी लगेगी। ऐसी साड़ी के साथ माथे पर बिंदी लगाना न भूलें।
ओर्गेंजा पिंक साड़ी
ऑर्गेना फैब्रिक से बनी यह पिंक साड़ी आपको खूबसूरत दिखने में मदद करेगी। इसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज कैरी करें। स्लीवलेस ब्लाउज से ही आपका लुक और भी प्यारा लगेगा। ऐसी साड़ी पहनते समय बालों में हाफ क्लचर लगाएं, ताकि गर्मी में आपको कोई परेशानी न हो।