Pink Saree Ideas: अक्सर ऐसा होता है कि शादी पार्टी के लिए आप सोचती हैं कि कुछ पिंक कलर में ट्राई करेंगे लेकिन यह नहीं पता होता कि कौन सी ड्रेस आपको पिंक कलर में सूट करेगी लेकिन साड़ी एक सदाबहार आउटफिट है जो कि किसी भी वेडिंग फंक्शन में पहन सकते हैं लेकिन जब बात पिंक कलर Pink Saree Ideas की हो तो आप महफिल में चार चांद लगा सकती हैं महिलाओं को वैसे भी पिंक कलर बेहद पसंद होता है वही उनकी पसंद को देखते हुए हम कुछ पिंक साड़ी के कलेक्शन लेकर आए हैं जो आपको एक खूबसूरत लोग देंगे यह साड़ियां ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन किसी भी तरीके से आप कम दाम में खरीद सकती हैं जिसे आप स्पेशल ऑकेजन वेडिंग सेरिमनी फेस्टिव सीजन आदि जगहों पर पहन सकती हैं लोग भी आपसे पूछेंगे कि कहां से खरीदी थी आपने साड़ी।
किसी भी फेस्टिव सीजन में ट्राई करें ये पिंक साड़ी
यह शुद्ध सूती रेशमी कपड़े की साड़ी है जो आपको ढाकी जामदानी डिज़ाइन्स पर मिल रही है। इस साड़ी पर धागे और ज़री का बुना हुआ काम किया गया है। पल्लू की बात करें तो पल्लू पर आपको जरी से बुने हुए मोटिफ का काम देखने को मिलता है। साड़ी की लंबाई 5.5 मीटर है साथ में आपको बिना सिला हुआ ब्लाउज पीस मिल रहा है। इसे किसी खास मौके पर पहना जा सकता है।
यह टिश्यू सिल्क फैब्रिक की साड़ी है। अगर आपको अपने दोस्तों के साथ किटी पार्टी में जाना है तो आप इस साड़ी को पहनकर अपने सभी दोस्तों को इंप्रेस कर सकती हैं। आपको पूरी साड़ी पर सिल्वर जरी फ्लोरल मोटिफ वर्क देखने को मिलता है जो इस साड़ी को बहुत ही खूबसूरत और ग्रेसफुल लुक देता है। साड़ी के साथ आप सिल्वर कलर की ज्वैलरी और लाइट मेकअप पहनकर खुद को बेस्ट लुक दे सकती हैं। पिंक के अलावा इसमें दूसरे कलर ऑप्शन भी उपलब्ध हैं जो बेहद खूबसूरत हैं।
घर में शादी है या फिर आपको किसी पार्टी फंक्शन में जाना है जिसके लिए आप साड़ी खरीदने का सोच रही हैं तो ये साड़ी बेस्ट है। यह चंदेरी सिल्क ब्लेंड साड़ी पहनने पर आपको बेहद खूबसूरत और एलिगेंट लुक देगी। आपको पूरी साड़ी में ज़री का बुना हुआ काम देखने को मिलता है। इसमें फ्लोरल वोवन डिजाइन बॉर्डर है।
Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।