- विज्ञापन -
Home Lifestyle Poha Recipe: अगर आप भी पीजी के खाने से हो गए है...

Poha Recipe: अगर आप भी पीजी के खाने से हो गए है बोर, तो केतली में बनाएं टेस्टी पोहा

Poha Recipe

Poha Recipe: वास्तव में जो लोग पढ़ाई कर रहे हैं, घर से दूर काम कर रहे हैं, उन्हें कुछ याद आए या न आए, अपने घर के खाने की कमी जरूर महसूस होती है। खासतौर पर हॉस्टल में रहने वाले बच्चे, जिनके पास बोरिंग मेस का खाना खाने के अलावा कोई चारा नहीं है। बच्चों को छात्रावास Poha Recipe से बाहर जाने की अनुमति नहीं है। जिसके कारण बिजली की केतली ही उनका एक मात्र सहारा है। इलेक्ट्रिक केतली में बच्चे मैगी ही बनाते हैं। यह झटपट बन जाता है और स्वादिष्ट भी होता है।

- विज्ञापन -

अगर आप इलेक्ट्रिक केतली में मैगी बनाकर बोर हो गए हैं तो आज हम आपको इसमें होममेड पोहा बनाने का तरीका बताएंगे. इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं होगी। इलेक्ट्रिक केतली में पोहा बनाना काफी आसान है. इसे आप सिर्फ 10 मिनट में तैयार कर सकते हैं। तो आइए हम आपको आसान तरीके से इलेक्ट्रिक केतली में पोहा बनाना सिखाते हैं।

आसान तरीके से केतली में बनाएं पोहा

यह भी पढ़ें :-बिना ओवन के बना सकती है पिज़्ज़ा, नोट करें डिलीशियस रेसिपी

 

 

सामग्री

  • पोहा
  • प्याज
  • भूनी हुई मूंगफली
  • करी पत्ता
  • कटी हुई हरी मिर्च
  • फ्रोजन मटर
  • थोड़ा सा तेल या बटर
  • स्वादानुसार नमक
  • काली मिर्च पाउडर
  • चिली फ्लेक्स
  • धनिया पत्ती

विधि

  • इलेक्ट्रिक केतली में पोहा बनाने के लिए सबसे पहले इसमें कटा हुआ प्याज डालें। इसके बाद भुनी हुई मूंगफली को केतली में डालें। अब इसमें करी पत्ता, कटी हुई हरी मिर्च, फ्रोजन मटर, थोड़ा सा तेल या मक्खन, स्वादानुसार नमक, काली मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स कर लें. जब यह मिक्स हो जाए तो इसमें एक कप पानी डाल दें।
  • सभी चीजों में उबाल लाने के लिए केतली का ढक्कन बंद कर दें। – उबाल आने के बाद ढक्कन खोलकर इसे तब तक उबलने दें जब तक कच्चे प्याज की महक न चली जाए. जब प्याज की महक चली जाए तो उसमें चिली फ्लेक्स डाल दें।

 

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version