spot_img
Friday, March 29, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Potato Bread Balls Recipe: बिना बताए आए हैं मेहमान तो झटपट बनाए ये लजीज डिश, यहां है आसान रेसिपी

Potato Bread Balls Recipe: गर्मियों की छुट्टियां पड़ चुकी है ऐसे में मेहमानों का एक दूसरे के घर आना जाना लगा रहता है लेकिन अगर आपको नहीं पता और अचानक Potato Bread Balls Recipe से आपके घर मेहमान आ गए हैं तो आप मिनटों में यह खास रेसिपी बना सकती है। झटपट स्वादिष्ट स्नैक्स के लिए कई विकल्प उपलब्ध हैं। क्रिस्पी पोटैटो ब्रेड बॉल्स आप घर पर मेहमानों के लिये बना सकते हैं. इसकी रेसिपी आसान है। इसे शाम के नाश्ते में भी बनाया जा सकता है. वहीं दूसरी तरफ बारिश में क्रिस्पी पोटैटो बॉल्स का स्वाद और बढ़ जाता है.

घर पर इस तरह बनाएं पोटैटो ब्रेड

आज की रसोई:अचानक आ गए मेहमान तो झटपट बनाएं ये लजीज डिश, बहुत आसान है रेसिपी  - Crispy Potato Bread Balls Recipe In Hindi Tasty And Easy Snacks Recipe -  Amar Ujala

सामग्री

ब्रेड

आलू

लाल मिर्च पाउडर

जीरा

सौंफ

धनिया पत्ती

हरी मिर्च कटी

तेल

नमक

विधि

  •  पोटैटो ब्रेड बॉल्स बनाने के लिए सबसे पहले आलू को उबाल लें।

    अब उबले हुए आलू को छीलकर रख लें।

    एक गहरे बर्तन में उबले आलू डालकर अच्छे से मैश कर लें।

  • आलू में लाल मिर्च पाउडर, सौंफ, जीरा, बारीक कटी धनिया पत्ती, बारीक कटी हरी मिर्च और नमक मिला लें।

    अब ब्रेड के चारों किनारों को चाकू की मदद से काट कर अलग कर दें।

    ब्रेड को तोड़कर आलू में मैश कर लें और पूरे मिश्रण को अच्छी तरह से मिला लें।

  • तैयार मिश्रण को हथेलियों पर लेकर मसलते हुए बाॅल्स का आकार दे दीजिए।

    अब एक कड़ाही में मध्यम आंच में तेल गर्म करके उसमें बाॅल्स को अच्छे से सुनहरा होने तक तल लें।

    प्लेट में निकाल कर साॅस या चटनी के साथ गर्मागर्म सर्व करें।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts