- विज्ञापन -
Home Lifestyle Pub-Bars Dim Lights Formula: पब और बार में मद्धम रोशनी का ये...

Pub-Bars Dim Lights Formula: पब और बार में मद्धम रोशनी का ये है राज, डिम लाइट का ये है कनेक्शन!

- विज्ञापन -

Pub-Bars have Dim Lights: जब भी बार या डिस्को में  Entry करते हैं तो अक्सर बेहद धीमी रोशनी होती है। अंदर का माहौल ऐसा रहता है कि कुछ फीट पर खड़े किसी दोस्त तक को भी पहचान पाना मुश्किल हो जाता है। लेकिन क्या कभी सोचा है कि इसके पीछे का मकसद है क्या? क्या वहां पर मौजूद लोगों को प्राइवेसी देना है या फिर किसी तरह की कोई परंपरा है? तो आज इसके पीछे का पूरा विज्ञान जानिए…

ये है कम रोशनी के पीछे वैज्ञानिक कारण 
70 के दशक में इस पर एक डॉक्टर ने रिसर्च की तो समझा गया कि कोई शख्स कैसा रिएक्ट करेगा, ये बहुत हद तक वहां की light पर depend करता है। दरअसल किसी जगह की light से इंसानी का मूड अच्छा भी हो सकता है और खराब भी। इंसानी फीडबैक के आधार पर देखा जाए तो रोशनी को कई category में बांटा है- 

Pleasant or Unpleasant
Public or Private
Spacious or Confined
Relaxed or Tensed
Visually clear or Hazy

एरिया की लाइट्स भी है Important 

किसी भी एरिया की लाइटिंग तय करती है कि वहां मौजूद शख्स किस तरह से रिएक्ट करेंगे।

रोशनी से ही मन में विचार आता है कि कमरे में पर्याप्त जगह है या नहीं।
रोशनी ही तय करती है कि वहां मूड रिलैक्स्ड होगा या नहीं।   

वैसे हम जानते हैं कि कम रोशनी ज्यादा रिलैक्स्ड रखती है। बल्कि घर पर भी सुकून के पलों में रोशनी को कम ही रखा जाता है। बार की रोशनी कम होने से भी वहां जाने वाले लोगों की Privacy और Intimacy सुनिश्चित होती है क्योंकि कम रोशनी में लोग ठीक से कम देख पाते हैं। इसके उलट देखें तो तीखी ब्राइट रोशनी का मकसद ध्यान खींचना है जो शायद शॉपिंग मॉल्स से लेकर दुकानों तक में तेज रोशनी के इंतजाम इसलिए ही किये जाते हैं। 

 कम रोशनी कमाई का ‘Formula’

एक रिसर्च में ये साबित हो चुका है कि बार-पब में घुसने पर किसी भी शख्स पर पहला इंप्रेशन वहां की रोशनी और माहौल का ही पड़ता है। बार में कम रोशनी होने का एक कारण ये भी है कि भारतीय अक्सर शराब का सेवन रात को ही करते हैं। बार या पब की रोशनी ये भी तय करती है कि लोग वहां कितना वक्त बिताएंगे। ऐसे में लोग कम रोशनी वाले सुकून भरे माहौल में ज्यादा वक्त बिताते हैं और ज्यादा शराब भी ऑर्डर करते हैं। इसका सीधा असर बार और पब की कमाई पर भी पड़ता है। 

- विज्ञापन -
Exit mobile version