- विज्ञापन -
Home Lifestyle Rangpo Travel Places: पर्यटकों की पहली पसंद है सिक्किम की एक खास...

Rangpo Travel Places: पर्यटकों की पहली पसंद है सिक्किम की एक खास जगह, देश विदेश के लोग आते हैं घूमने

Rangpo Travel Places: लोगों को घूमना फिरना बहुत पसंद होता है अगर आप भी उनमें से एक हैं तो सिक्किम की यह जवाब जरूर घूमे क्योंकि यहां की प्राकृतिक सुंदरता देश-विदेश के पर्यटकों को अपनी ओर खींचती है और लाखों की संख्या में लोग यहां घूमने आते हैं। आज हम आपको बताएंगे सिक्किम ट्रैवल प्लेसिस Rangpo Travel Places के बारे में सिक्किम का एक हिस्सा यानी कि नॉर्थ ईस्ट का एक हिस्सा रंगपो बेहद खूबसूरत जगह मानी जाती है। यहां बहुत बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं ज्यादातर संख्या विदेशी लोगों की होती है। अगर आप भी समर वेकेशन में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो सिक्किम की यह जगह जरूर घूमें।

सिक्किम के रंगपो जगह की खूबसूरती देखें

- विज्ञापन -

रामितय व्यू प्वाइंट

आपने हर जगह के व्यूप्वाइंट तो जरूर देखे होंगे लेकिन रंगों का यह मनमोहक व्यूप्वाइंट आप कभी नहीं भूल पाएंगे यह रंगपो में रामीतय व्यूप्वाइंट के नाम से जाना जाता है। सिक्किम का यह व्यू प्वाइंट काफी फेमस है यहां से आप हिमालय पर्वत तक का नजारा देख सकते हैं सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा भी काफी अट्रैक्टिव लगता है।

 

यह भी पढ़ें :-छोटे से बजट में कैद है बच्चों की खुशियां, समर वेकेशन में बच्चों को कराएं हिल स्टेशन की सैर

 

अटल सेतु

सिक्किम के रंगपो मैं अटल सेतु भी है जो रंगपो नदी पर निर्मित अटल सेतु सिक्किम का सबसे लंबा पुल माना जाता है। इतना ही नहीं या पश्चिम बंगाल को जोड़ने का काम करता है। आप इस सेतु पर खड़े होकर अच्छे न्यूज़ देख सकते हैं साथ ही काफी स्टाइलिश फोटोग्राफी भी कर सकते हैं यहां जो घूमने आते हैं सभी लोग यहां की सुंदरता अपने कैमरे में जरूर ले जाते हैं।

गोलितार प्लेग्राउंड

गोलीटार का प्लेग्राउंड बेहद ही फेमस है तीस्ता और रानी खोला नदी के बीच मौजूद है यह सिक्किम का सबसे अट्रैक्टिव केंद्र माना जाता है यहां के लोग ग्राउंड में खेलने कम और यहां की प्राकृतिक सुंदरता को देखने अधिक आते हैं।

 

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version