spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Ranikhet Travel Places: समर वेकेशन में घूमने के लिए बेस्ट है रानीखेत की ये जगहें, स्पेशल ऑफर का लें मजा

Ranikhet Travel Places: घूमना फिरना तो हर किसी को पसंद होता है खासकर खूबसूरत पहाड़, खूबसूरत वादियां, हरे हरे पेड़ पौधे, लहराती झील यह सब देखना सभी को पसंद है। अगर आप गर्मियों में छुट्टियों का प्लान बना रहे हैं तो फैमिली के साथ रानीखेत (Ranikhet Travel Places) घूमने का मौका ना छोड़े। हिमालय की गोद में बताइए हिल स्टेशन आपको बेहद पसंद आएगा साथ ही आप अपने बजट के अंदर रानीखेत का पूरा ट्रिप कर लेंगे।

-delhi-to-ranikhet

भारत के उत्तराखंड राज्य में रानीखेत मौजूद है यहां की खूबसूरती लोगों का मन लुभा देती है लोग यहां आने के बाद असल में प्रकृति से रूबरू मिलते हैं। यहां की सुंदरता इतनी मनमोहक है कि रानीखेत को रानी का मैदान भी कहा जाता है यहां की खूबसूरती देखने लायक है।

सस्ते में घूमे रानीखेत की ये सारी जगह

रकनीखेत का इतिहास

लंबे समय से गुमनामी में खोए इस खूबसूरत हिल स्टेशन की खोज अंग्रेजों ने की थी। 1869 में, अंग्रेजों ने यहां कुमाऊं रेजीमेंट का मुख्यालय स्थापित करके, भारत की गर्मी से बचने के लिए इस स्टेशन का उपयोग किया। रानीखेत कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर और नागा रेजिमेंट का घर है और अब भारतीय सेना द्वारा इसका रखरखाव किया जाता है। रानीखेत का मुख्य शहर काफी भीड़भाड़ वाला है, लेकिन सैन्य क्षेत्र काफी शांत है।

-what-to-do-in-ranikhet

यह भी पढ़ें :-करीब से देखें कुदरत का नजारा, सस्ते बजट में घूम आएं मालशेज घाट

यहां ठहरें

रानीखेत में पर्यटकों के ठहरने के कई विकल्प उपलब्ध हैं। रानीखेत में बेहतरीन सुविधाओं के साथ-साथ बजट के अनुकूल सुविधाओं वाले गेस्टहाउस हैं। यहां आपको शानदार होटल और रिजॉर्ट के विकल्प भी मिल जाएंगे। रानीखेत में कैम्पिंग स्टे और गवर्नमेंट गेस्ट हाउस की सुविधा भी उपलब्ध है।

-staying-in-ranikhet

रहना खाना

रानीखेत एक ऐसी खूबसूरत जगह है जहां हर कोई रहना पसंद करता है जब आप रानीखेत पहुंचते हैं तो यहां 1 दिन का होटल का किराया ₹500 होता है आप रिजॉर्ट या गेस्ट हाउस में ले सकते हैं जो आपके बजट में होगा। यहां 1 दिन पर पर्सन खाना ₹500 है। बाकी अगर आप ट्रेन से बस से किस तरह से रानीखेत जाएंगे उस हिसाब से किराया लगता है। अगर आपको पूरा रानीखेत घूमना है तो आपको एक गाइड करना होता है जो आपको 15 सौ से लेकर 2000 में पूरा रानीखेत घुमा देते हैं।

 

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts