spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Relationship Tips For Couples: इस तरह करें अपने नए रिश्ते की शुरुआत, जरूर बनेगी बात

Relationship Tips For Couples: कोई भी रिश्ता एक कच्चे धागे की तरह होता है जिसे अगर ज्यादा खींच लिया जाए तो ये धागा टूट जाता है और अगर ढ़ीला छोड़ दिया जाए तो ये छूट जाता है। किसी भी रिश्ते की शुरुआत तभी होती है जब कोशिश दोनों तरफ से की जाए। जब दो लोग एक रिश्ते में साथ आते हैं तो उसे बेहतर बनाने के लिए पूरी कोशिश भी करते हैं लेकिन कई बार ऐसा करते समय लोग कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो उनकी बनी बनाई बात को बिगाड़ देते हैं। इस तरह की गलतियां उनके पार्टनर के मन में उनके लिए प्यार की जगह शक पैदा कर सकती है। तो अगर आप भी हाल ही में किसी के साथ रिलेशनशिप में आए हैं तो पहले पता कर लें कहीं आप भी तो ये गलतियां नहीं कर रहे हैं।

किसी भी बात को लेकर न करें जल्दबाजी

इसके लिए सबसे पहले तो जरूरी है कि आप किसी भी बात की जल्दबाजी न करें । आपने अक्सर बड़े-बुज़ुर्गों को रिश्ता लंबा चलाने के लिए शुरुआत से ही संभल-संभलकर चलने की सलाह देते हुए सुना होगा। उनकी ये सलाह आज भी रिश्ते में प्यार और सम्मान लंबे समय तक बनाए रखने के लिए बेहद कारगार है। अब जरा सोचिए कि अगर सड़क पर तेज ड्राइविंग की जाएगी तो आपके साथ दुर्घटना होने के ज्याजा चांस हैं। ऐसे में अपने रिश्ते को पकने के लिए समय दें।

एक्स का न करें जिक्र (Relationship Tips For Couples)

दूसरी महत्वपूर्ण बात ये है अपने पार्टनर से एक्स का जिक्र न करें। कई बार अगर आपको जीवन में एक नए रिश्ते के साथ आगे बढ़ना है तो पिछली सारी बातों, लोगों को भूलना होगा। एक सच्चाई यह भी है अगर नए रिश्ते में आप अपने पार्टनर को एक्स को दिमाग़ में रखते हैं तो बेहतर होगा उनका ज़िक्र ज़ुबान से न करें। क्योंकि ऐसा करते ही आपके नए रिश्ते में खटास आनी शुरू हो जाएगी।

यह भी पढ़ें : KITCHEN CLEANING TIPS: अपनाएं किचन साफ करने के ये 3 आसान टिप्स, काम हो जाएगा बेहद आसान

पार्टनर की न करें तुलना

तीसरी सबसे महत्वपूर्ण बात है कि किसी से भी अपने पार्टनर की तुलना मत करिए। कई बार ऐसा होता है कि कई लोगों को अपने एक्स की तुलना अपने पार्टनर से करते हुए देखा या सुना जाता है। बस, बात यहीं से बिगड़नी शुरु हो जाती है और काफी चांसेस बनते हैं कि वह आपको छोड़कर आगे बढ़ जाए।

बीच में लाएं ईगो (Relationship Tips For Couples)

किसी भीा रिश्ते में छोटे-मोटे झगड़े और मनमुटाव होना आम बात है लेकिन इसका ये मतलब नही कि रिश्ता खत्म हो जाता है। ऐसे में आप अपनी ईगो बगल में रखकर पार्टनर से सुलह कर ले तो ज्यादा बेहतर होगा। यदि आप बात किए बिना रिश्ता बचाए रखने के लिए हर बार झुकते रहेंगे तो शर्तिया आगे चलकर आपके रिश्तों में ढेर सारी प्रॉब्लम्स आने वाली हैं।

इस बात का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए कि नए-नए प्यार में पार्टनर को ख़ुश करने या उसे इंप्रेस करने के लिए कई लोग अपनी पूरी दिनचर्या ही पार्टनर के हिसाब से बना लेते हैं लेकिन सच्चाई तो ये है कि ऐसा करना कुछ टाइम तक ही अच्छा लग सकता है बाद में इस तरह का प्यार दोनों ही पार्टनर्स के लिए घुटन का कारण बनने लगता है। इसलिए आप अपने पार्टनर से भले ही कितना भी प्यार क्यों न करते हों लेकिन इन गलतियों को करने से बचने की जरूरत आपको भी पड़ सकती है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts