Relationship Tips: किसी भी रिश्ते में विश्वास की जरूरत होती है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि लोग अच्छे का मुखौटा पहनकर हमारा भरोसा तोड़ते रहते हैं और इस बात की हमें खबर भी नहीं होती। अगर आपके भी बहुत सारे दोस्त हैं और आप नहीं जानते कि कौन कैसा है तो हम आपको बता दें की आपके साथ रहने वाला दोस्त स्वार्थी हो सकता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कई ऐसे संकेत बताइए जिससे पता चल जाएगा कि हम दोस्त स्वार्थी है।
यह भी पढ़ें – SUMMER SEASON DRINKS: ऑफिस में बॉस के सामने जमाना है इंप्रेशन, तो ट्राई कीजिए ये एनर्जेटिक सुपर ड्रिंक्स
स्वार्थी दोस्त से मिलने वाले लक्षण
काम टालना
स्वार्थी मित्र अपना हित पहले रखता है। उन्हें अपना हर काम सबसे अहम लगता है। भले ही उससे ज्यादा जरूरी आपका काम है, लेकिन वह अपना काम सबसे पहले करता है। जब आपको उनकी आवश्यकता होती है, तो वे व्यस्त होने का बहाना बनाते हैं। ऐसे लोग मतलबी साथी होते हैं। उनसे दूरी बना लेनी चाहिए।
यह भी पढ़ें – SNOW COVERED MOUNTAINS IN MANALI: लव पार्टनर के साथ लें बर्फबारी का मजा, हनीमून पर प्लान करें मनाली
खर्च करना
अक्सर जब दोस्त घूमने निकलते हैं तो साथ में खर्चा शेयर करते हैं। लेकिन मतलबी दोस्त हमेशा आपसे खर्चा करवाता है। कहीं पैसे खर्च करता है या कोई तोहफा देता है तो कई बार बातों में उसका जिक्र भी करता है। यह भी एक स्वार्थी मित्र की पहचान है।
करियर
मतलबी दोस्त आपको बेहतर सलाह कभी नहीं देते। वह हमेशा अपनी परवाह करता है। ऐसे में वह आपसे अपने करियर के लिए अच्छी सलाह लेता है और आपसे अपनी चिंताओं के बारे में पूछता है, लेकिन आपका करियर, नौकरी या ऑफिस का तनाव उसके लिए कोई मायने नहीं रखता। वह आपको आपके करियर से भटका सकता है।
यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें