- विज्ञापन -
Home Lifestyle Benefits Of Phitkari: चेहरे पर फिटकरी लगा ली तो क्या होगा? जान...

Benefits Of Phitkari: चेहरे पर फिटकरी लगा ली तो क्या होगा? जान लीजिए क्या हैं फायदे और नुकसान

Benefits Of Phitkari

Benefits Of Phitkari: कटे या हल्के घावों आदि पर फिटकरी का इस्तेमाल तो ज्यादातर घरों में किया जाता है। कई लोग स्किन केयर में भी फिटकरी का इस्तेमाल चेहरे पर करते हैं, लेकिन सही जानकारी न होने पर इससे स्किन को नुकसान भी हो सकता है। फिटकरी एक प्रकार का मिनरल होता है। रासायनिक नाम पोटेशियम एल्यूमीनियम सल्फेट है। फिटकरी क्रिस्टलीय, गंधहीन होती है और इसमें एंटीसेप्टिक, एंटीबायोटिक और एंटीट्राइकोमोनिक जैसे कई गुण होते हैं। इसलिए फिटकरी इतनी उपयोगी और फायदेमंद है। ज्यादातर घरों में फिटकरी का इस्तेमाल छोटे-मोटे कट, कट आदि के लिए किया जाता है। कई लोग फिटकरी से भी चेहरे की स्किन केयर करते हैं, लेकिन अगर उन्हें सही जानकारी न हो तो यह त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है।

- विज्ञापन -

सैलून में शेविंग, कट आदि के बाद फिटकरी को चेहरे पर लगाया जाता है। फिटकरी न सिर्फ सेहत के लिए अच्छी होती है बल्कि अगर सही तरीका पता हो तो यह स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद है। तो आइए जानते हैं चेहरे पर फिटकरी का इस्तेमाल करने के क्या फायदे और नुकसान हैं।

चेहरे पर फिटकरी लगाने से ये होते हैं फायदे (Benefits Of Phitkari)

चोट लग जाने पर खून को रोकने के लिए फिटकरी को कारगर माना गया है। यही कारण है कि कट लगने से संक्रमण के खतरे से बचने के लिए शेविंग के बाद भी इसका उपयोग किया जाता है। फिटकरी त्वचा को साफ करने के लिए भी यूज किया जाता है। इसके फायदों की बात करें तो यह चेहरे की झुर्रियां, फाइन लाइंस, मुंहासे आदि को दूर करने में मदद करता है। इस कारण आप फिटकरी के एक बड़े टुकड़े को पानी में भिगोकर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज कर सकते हैं। लेकिन इसे ज्यादा देर तक न करें और सादा पानी से चेहरा धो दें।

Benefits Of Phitkari
Benefits Of Phitkari

यह भी पढ़ें : एवरग्रीन हैं SONAM KAPOOR के डिजाइनर ब्लाउज, किसी भी साड़ी के साथ कर सकती हैं

पसीने और मुंह की बदबू दूर करे फिटकरी

फिटकरी के इस्तेमाल से आप सांसों की दुर्गंध, दांत और मसूड़ों के दर्द और पसीने की बदबू से छुटकारा पा सकते हैं। पसीने की बदबू से छुटकारा पाने के लिए आप पानी में फिटकरी पाउडर मिलाकर नहा सकते हैं।अगर आपके दांत में दर्द है या सांसों से बदबू आती है तो गर्म पानी में फिटकरी डालकर गरारे करें।

ये हो सकते हैं नुकसान

चेहरे की त्वचा काफी ज्यादा सेंसिटिव और नाजुक होती है। इसलिए फिटकरी आपकी त्वचा पर हार्श हो सकती है।अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो इसके इस्तेमाल से त्वचा पर चकत्ते, लालिमा, खुजली और जलन हो सकती है। ड्राई वाले लोगों को चेहरे पर फिटकरी का उपयोग करने से बचना चाहिए क्योंकि इससे स्किन के नेचुरल ऑयल कम हो सकते है और आपका चेहरा पहले से भी ज्यादा ड्राई हो सकता है। चेहरे और आंखों के नीचे पफीनेस की समस्या रहती है तो भी फिटकरी का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए नहीं तो समस्या और भी ज्यादा बढ़ सकती है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version