spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Remove Mehndi in Nails: आप भी नाखून पर मेहंदी लगने से परेशान हो जाते हैं? हटाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

Remove Mehndi in Nails: मेहंदी लगाना हर महिला को पसंद होता है। हालांकि मेहंदी आपके हाथों को खूबसूरती देती है। हाथों पर महिलाएं एक से बढ़कर एक मेहंदी के डिजाइंस लगती हैं। मगर अक्सर जब हाथों पर मेहंदी लगाते हैं तो यह हमारे नाखून पर भी लगती है जो एक वक्त तक अच्छी लगती है, लेकिन धीरे-धीरे मेहंदी छूटने के साथ नाखून पर मेहंदी के यह निशान भद्दे लगने लगते हैं। ऐसे में इन निशानों को छुड़ाने की आप बेहद कोशिश करती हैं लेकिन फिर भी यह जिद्दी निशान हटने का नाम नहीं लेते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आप नाखूनों से मेहंदी के निशान कैसे हटा सकते हैं।

मेहंदी का निशान हटाने के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल-

टूथपेस्ट (Remove Mehndi in Nails)

टूथपेस्ट एक क्लीनिंग का काम करता है इतना ही नहीं यह ज्वेलरी साफ करने के लिए भी यूज किया जाता है आप इसे नाखून पर थोड़ी देर रख ले उसके बाद एक कपड़े से नाखून को साफ करें। इससे नाखून पर लगे मेहंदी के निशान छूट जाते हैं।

Remove Mehndi in Nails
Remove Mehndi in Nails

यह भी पढ़ें :RICE WATER FOR HAIR: बालों के लिए बेहद जरूरी है चावल का पानी, जानिए इसे कैसे बनाएं और इसे लगाने के फायदे

नमक पानी (Remove Mehndi in Nails)

नमक पानी किसी भी चीज को गहराई से साफ करता है अगर आप अपनी नाखून को साफ करने के लिए इसका इस्तेमाल करें तो आपके नाखून एकदम चकाचक हो जाएंगे। दो स्पून पानी में नमक मिलाएं और इसका घोल तैयार कर लें। इसके बाद कॉटन से इसे अपने नाखून पर लगाएं और 15 से 20 मिनट तक छोड़ दें इसके बाद इसे सूखे कपड़े से साफ करें, आपके नाखून एकदम साफ हो जाएंगे।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts