- विज्ञापन -
Home Lifestyle Rishikesh Travel Places: ऋषिकेश जा रहे हैं तो यह जग में जरूर...

Rishikesh Travel Places: ऋषिकेश जा रहे हैं तो यह जग में जरूर ऋषिकेश जा रहे हैं तो ये जगहें जरूर घूमें, आज ही करें प्लान

Rishikesh Travel Places

Rishikesh Travel Places: ऋषिकेश धार्मिक स्थल में से एक है यह उत्तराखंड में है यह एक अध्यात्म नगरी है यहां पर पर्यटकों की भारी भीड़ लगती है। इतना ही नहीं इस स्थान का एक धार्मिक महत्व है इसके साथ ही एडवेंचरस लोगों के लिए यह काफी अच्छी जगह है। आप ऋषिकेश Rishikesh Travel Places में किसी भी मौसम में घूमने आ सकते हैं गर्मियों से लेकर सर्दियों में भी आप यहां सफर करने का मजा ले सकते हैं। ज्यादातर लोग ऋषिकेश वीकेंड पर आना पसंद करते हैं। अगर आप भी अपनी फैमिली के साथ ऋषिकेश आने का प्लान बना रहे हैं तो यहां कुछ ऐसी खास जगह हैं जहां आप जरूर घूमे।

त्रिवेणी घाट

- विज्ञापन -

अगर आप ऋषिकेश जाएं तो यहां के त्रिवेणी घाट पर कुछ समय जरूर बिताएं। त्रिवेणी घाट पर तीन नदियों का संगम होता है। ऐसा माना जाता है कि यहां गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम है। यगा स्थान को हिंदू पौराणिक कथाओं में सबसे पवित्र स्थान माना जाता है। इस घाट पर तीन बार सुबह, दोपहर और शाम को गंगा आरती की जाती है। सायंकालीन महाआरती में अवश्य सम्मिलित हों।

त्रयंबकेश्वर मंदिर

ऋषिकेश का त्र्यंबकेश्वर मंदिर प्रसिद्ध लक्ष्मण झूला के पार स्थित है। इस मंदिर की स्थापना श्री श्री 108 भ्रमिम स्वामी कैलाशानंद ने की थी। यह भव्य 13 मंजिला मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। यह 13 मंजिल मंदिर के नाम से भी प्रसिद्ध है।

वशिष्ट गुफा आश्रम

ऋषिकेश से लगभग 25 किमी दूर प्राचीन वशिष्ठ गुफा आश्रम है, जो शांति और ध्यान के लिए एक अच्छी जगह है। इस गुफा में स्वामी पुरूषोत्तमानंद ने तपस्या की थी। ऋषिकेश आने वाले पर्यटकों को इस गुफा के भ्रमण का अनुभव अवश्य लेना चाहिए।

- विज्ञापन -
Exit mobile version