spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Rose Day: क्यों मनाया जाता है रोज डे? जानें इसका इतिहास

Rose Day: हर साल फरवरी में पड़ने वाले वैलेंटाइन डे का काफी महत्व है, जिसका हर दिन प्यार को बढ़ावा देने वाला होता है। इस सप्ताह के सातो दिन कपल के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। हर साल की तरह इस साल भी यह सप्ताह 7 फरवरी से शुरू हो चूका है। इसके पहले दिन को रोज डे के नाम से जाना जाता है जो की 7 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन आप अपने पार्टनर, दोस्त या किसी खास को गुलाब का फूल देकर अपनी भावनाएं व्यक्त कर सकते हैं। इससे आपके रिश्तों में प्यार काफी बढ़ सकता है। आइए आपको बताते हैं कि रोज डे के इतिहास और गुलाब के रंगो के मतलब।

रोज डे का इतिहास (Rose Day)

वैलेंटाइन वीक के दौरान रोज डे मनाने की एक खास वजह है। मुगल बेगम नूरजहाँ को लाल गुलाब बहुत पसंद थे। नूरजहाँ को खुश करने के लिए जहाँगीर उसके महल में प्रतिदिन एक टन ताजे लाल गुलाब भेजते थे। इनकी प्रेम कहानी काफी मशहूर हुई थी। इसके अलावा रानी विक्टोरिया के समय की एक टन ताजे एक कहानी है जब लोग अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए एक-दूसरे को गुलाब देते थे। इसी परंपरा को जारी रखने के लिए वैलेंटाइन वीक का एक दिन रोज डे के तौर पर मनाया जाता है।

यह भी पढ़ें: ROSE BARFI ON ROSE DAY: आपके पार्टनर को भी मीठा खाना है बेहद पसंद? उनके लिए रोज डे पर बनाएं ये खास चीज

गुलाब के रंगो के मतलब (Rose Day) 

लाल गुलाब : रोज डे पर आप अपने पार्टनर को लाल गुलाब दे सकते हैं। लाल गुलाब को सुहाग का प्रतीक माना जाता है। इस तरह का गुलाब आपके प्यार को दर्शाता है। वहीं, कहा जाता है कि लाल फूल प्यार की गहराई को दर्शाता है। अगर आप किसी से अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो उन्हें लाल गुलाब गिफ्ट कर सकते हैं।हालाँकि वैसे भी हर पार्टनर एक दूसरे को लाल गुलाब देकर उनका दिन अच्छा बना देते है।

गुलाबी गुलाब : रोज डे पर आप अपने पार्टनर को गुलाबी गुलाब का फूल गिफ्ट कर सकते हैं। इस रंग का गुलाब देखने में बेहद खूबसूरत होता है। इस रंग का एक खास मतलब भी होता है। ऐसा माना जाता है कि गुलाबी गुलाब जीवन में सबसे खास व्यक्तियों को दिया जाता है। इस रंग का गुलाब रिश्तों में गहराई का एहसास दिलाता है। आप इसे अपने पार्टनर और बेस्ट फ्रेंड दोनों को गिफ्ट कर सकते हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts