Rose Mehndi Designs: महिलाओं को मेहंदी लगाना बहुत पसंद होता है वह किसी भी त्योहार पर बिना मेहंदी के त्यौहार को अधूरा समझते हैं लेकिन अगर आप भी मेहंदी के बेस्ट डिजाइन Rose Mehndi Designs सेलेक्ट कर रही है तो इस आर्टिकल में आपको एक से बढ़कर एक रोज डिजाइन में बेहतरीन डिजाइन देखने को मिलेंगे। यह मेहंदी के ऐसे खास डिजाइन है जिसे हर महिला लगाना पसंद करती है तो चलिए देखते हैं फ्लावर मेहंदी के डिजाइन।
हाथों पर लगाएंगे ट्रेंडी मेहंदी के डिजाइंस
रोज डिजाइन
आप हाथ के पिछले हिस्से पर सिंपल रोज डिजाइन बनाना चाहती हैं, तो आपको इस तरीके को कॉपी करना चाहिए. इसमें पत्तियों के बीच खिली हुई पंखुड़ियों वाला गुलाब डिजाइन किया गया है. ये अट्रैक्टिव होने के साथ सिंपल भी है, जिसे बनाना काफी आसान है.
यह भी पढ़ें :-इस वेडिंग सीजन ट्राई करेंगे अरेबिक मेहंदी के स्टाइलिश डिजाइंस, बढ़ जाएगी हाथों की खूबसूरती
जाल वर्क
अगर आप बैक हैंड में कुछ यूनीक डिजाइन ट्राई करना चाहती हैं तो इस मेश डिजाइन को आसानी से अप्लाई कर सकती हैं। आप जाल के डिजाइन को आगे और पीछे दोनों तरफ लगा सकते हैं।
रोज मिरर
आपने कई ज्वैलरी में मिरर वर्क देखा होगा। इसी तरह आप चाहें तो इसे मेहंदी डिजाइन में भी कन्वर्ट कर सकती हैं। बस हथेली के पिछले हिस्से पर तीन दर्पण बनाएं। आप इसे रोज भी बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें