spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Rugda Mushroom Curry Recipe: वेज खा-खाकर हो गए हैं बोर? जरीर ट्राई करें गड़ा मशरूम करी

Rugda Mushroom Curry Recipe: रगड़ा मशरूम सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसका उपयोग करी बनाने और नॉनवेज की तरह स्वाद में किया जाता है। यही वजह है कि नॉनवेज पसंद करने वाले लोग भी इसे मजे से खाते हैं। अगर आप भी खाने-पीने की नई डिश ट्राई करने के शौकीन हैं तो रागड़ा मशरूम करी आपके लिए परफेक्ट रेसिपी हो सकती है। इसे बनाना भी बहुत आसान है और इसे बहुत कम सामग्री से बनाया जा सकता है। आइए जानते हैं रगड़ा मशरूम करी बनाने की आसान रेसिपी।

रगड़ा मशरूम करी बनाने की सामग्री (Rugda Mushroom Curry Recipe)

मशरूम – आधा किलो

टमाटर – 1

प्याज – 1

अदरक-लहसुन का पेस्ट – 1 छोटा चम्मच

लाल मिर्च पाउडर – 1 छोटा चम्मच

धनिया पाउडर – 1 छोटा चम्मच

गरम मसाला – 1/2 छोटा चम्मच

हल्दी – 1/2 छोटा चम्मच

जीरा – 1/2 छोटा चम्मच

तेल – 1/4 कप

नमक – स्वादानुसार

रगड़ा मशरूम करी की विधि (Rugda Mushroom Curry Recipe)

रगड़ा मशरूम करी बनाने के लिए सबसे पहले रगड़ा मशरूम को ले कर अच्छे से धो ले. इसके बाद मशरूम को टुकड़ों में काट लें। इसके बाद प्याज और टमाटर को टुकड़ों में काट लें। अब एक कड़ाही में 1 टेबल स्पून तेल डाल कर मध्यम आंच पर गर्म करें. तेल गरम होने के बाद इसमें कटे हुए रुगड़ा मशरूम डालकर कुछ देर भूनें. – इसके बाद तले हुए मशरूम को अलग से एक प्लेट में निकाल लें। अब कढ़ाई में थोडा़ सा तेल डालिये और जीरा डाल कर तड़कने दीजिये. जब जीरा चटकने लगे तो उसमें कटा हुआ प्याज डालकर भून लें. प्याज को सुनहरा और मुलायम होने तक भूनें। – इसके बाद अदरक-लहसुन का पेस्ट डालें और अदरक-लहसुन की महक जाने तक पकाएं. अब सब्जी में हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और थोड़ा सा पानी डाल कर कलछी से अच्छी तरह मिला लीजिये।

यह भी पढ़ें : REMOVE DARK CIRCLE: डार्क सर्कल से हैं परेशान? छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

1-2 मिनिट तक पकने के बाद करी में बारीक कटे टमाटर डाल कर तब तक भूनिये जब तक कि टमाटर सब्जी में अच्छे से मिक्स न हो जाए. अब इसमें पहले से फ्राई किया हुआ रुबडा मशरूम डालें और कलछी से मिला लें. इसमें पानी डालें और अगले 5 मिनट तक पकने दें। ग्रेवी को आप जिस तरह से बनाना चाहते हैं उसके अनुसार पानी की मात्रा डालें। आखिर में करी में गरम मसाला डाल कर मिला दीजिये और कुछ देर पकने के बाद गैस बंद कर दीजिये. आपकी स्वादिष्ट रगड़ा मशरूम करी तैयार है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts