- विज्ञापन -
Home Lifestyle Sandwich Recipe: घर आए मेहमान को सर्व करें आलू प्याज का देसी...

Sandwich Recipe: घर आए मेहमान को सर्व करें आलू प्याज का देसी सेंडविच, खाते ही मुंह से निकलेगा वाह

- विज्ञापन -

Sandwich Recipe: सैंडविच कई तरह से बनाए जाते हैं। हालांकि देसी फ्लेवर वाला सैंडविच Sandwich Recipe अलग है। इसे आलू से बनाया जाता है। इस तरह के देसी सैंडविच को हर कोई अलग तरह से तैयार करता है. यहां हम आपको आलू और प्याज से बना देसी स्टाइल सैंडविच Desi Sandwich Recipe बता रहे हैं। जिसे आप हरी चटनी या केचप के साथ सर्व कर सकते हैं.

आलू प्याज सेंडविच बनाने की सामग्री

ब्रेड
उबले आलू
प्याज
हरी मिर्च
राई
नमक
लाल मिर्च पाउडर  
काली मिर्च पाउडर
मैगी मसाला पाउडर
अमचूर पाउडर 
हरा धनिया  
सरसों का तेल

सेंडविच बनाने की विधि

इसे बनाने के लिए एक कढ़ाई में तेल गर्म करें, फिर इसमें राई हरी मिर्च डालकर चटकाएं।

अब इसमें प्याज डालें और अच्छे से भूरा होने तक भूनें। फिर इसमें नमक, मिर्च पाउडर, काली मिर्च पाउडर, मैगी मसाला पाउडर डालें। 

सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें और फिर इसमें आलू डालें। अच्छे से मिलाएं।

कुछ देर के लिए इसे ढकें और फिर अच्छे से पकने दें। 

5 से 7 मिनट के बाद इसके ढक्कन को हटाएं और फिर इसमें अमचूर पाउडर डालें और मिलाएं। हरा धनिया से गार्निश करें। 

मसाला जब ठंडा हो जाए तो ब्रेड स्लाइस को लें और इसमें आलू के मसाले को लगाएं और इसे दूसरे ब्रेड से कवर करें। 

फिर इसे टोस्ट करें या घी के इस्तेमाल से तवे पर सेक लें। सैंडविच तैयार है इसे कैचअप या हरी चटनी के साथ सर्व करें। 

Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की  नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

 

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version