- विज्ञापन -
Home Lifestyle Saree For Bridal: दुल्हन के लिए बेस्ट है यह सब्यसाची की साड़ी,...

Saree For Bridal: दुल्हन के लिए बेस्ट है यह सब्यसाची की साड़ी, अपने लुक को इस तरह से करें रीक्रिएट

Saree For Bridal: अगर आप की भी शादी होने जा रही है आप दुल्हन Saree For Bridal बन रही है लेकिन इस बार आपका लहंगा पहनने का मन नहीं है तो आप हमारी शादी कर में बताए गए कुछ साड़ी के कलेक्शन को ट्राई कर सकती हैं अक्सर ऐसा होता है कि शादी के मौके पर दुल्हन लहंगे में नजर आती है लेकिन कई बार ऐसा भी होता है दुल्हनों को साड़ी में भी देखा जाता है और इस की शुरुआत बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने की थी वही एक्ट्रेसेस की बात की जाए तो दीपिका पादुकोण को अपनी साउथ इंडियन वेडिंग में हेवी कांजीवरम सिल्क साड़ी में देखा गया था जिसे फेमस फैशन डिजाइनर सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया गया था।

लहंगे से हो गई है वह तो अपनी शादी में इन साड़ियों को करें कैरी

- विज्ञापन -

हैवी मटका सिल्क ब्राइडल साड़ी

तस्वीर में मॉडल ने जो लाल साड़ी पहनी हुई है, वह मटका सिल्क और ऑर्गेना फैब्रिक के मिश्रण से बनाई गई है। इसके बॉर्डर पर हाथ से कढ़ाई की गई है, जिसमें जरदोजी का काम साफ देखा जा सकता है। बाकी साड़ी में छोटी-छोटी बूटियां नजर आ रही हैं। आजकल ब्राइड्स को लहंगे में लाइट वर्क पसंद है, वैसे ही साड़ी में हैवी वर्क कैरी करना पसंद नहीं करती हैं। यहां तक ​​कि दुल्हनें भी ब्राइडल साड़ी में लाइट वर्क पसंद करती हैं, लेकिन साड़ी के साथ हैवी ब्राइडल दुपट्टा भी कैरी करती हैं।

ओर्गेंजा ब्राइडल साड़ी

Organza कपड़े इन दिनों चलन में है। खासकर महिलाओं में ऑर्गेंजा साड़ी पहनने का एक अलग ही क्रेज देखा जा रहा है। इस तस्वीर में भी सब्यसाची की मॉडल ने लॉन्ग वेल ऑर्गेंजा साड़ी पहनी है जिस पर हैंड कट इंग्लिश फ्लावर वर्क है। इस साड़ी में ब्लाउज और घूंघट दोनों ही साड़ी के साथ मैच कर रहे हैं। आप भी इस तरह से किसी अच्छे लोकल डिजाइनर से अपनी शादी की साड़ी डिजाइन करवा सकती हैं।

सिल्क ब्राइडल साड़ी

इस तस्वीर में जो साड़ी आप देख रहे हैं वह एक भारी बनारसी सिल्क की साड़ी है, जिसके बॉर्डर पर आप गोटे की कढ़ाई देख सकते हैं। यह गोटा साड़ी को हैवी लुक दे रहा है। बनारसी साड़ियां आपको बाजार में कई वैरायटी में मिल जाएंगी, आप बनारसी सिल्क की ब्राइडल साड़ियां भी खरीद सकती हैं। गोटा या भारी बॉर्डर वाली साड़ियां आपको बाजार से ही मिल जाएंगी, लेकिन आप चाहें तो साड़ी में अपनी पसंद के अनुसार गोटा या बॉर्डर भी मंगवा सकती हैं।

Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की  नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version