Saree For Wedding: वेडिंग सीजन अगर आप भी साड़ी पहन रही है तो आप इस आर्टिकल में बताएं गए सिंपल साड़ी को ट्राई कर सकती हैं। क्योंकि इन सिंपल साड़ी के साथ आप ट्रेंडी ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं जिसे पहनकर आप का लुक क्लासी और एलीफैंट लगेगा आप इन तस्वीरों में देख सकती है कि पुरानी साड़ी Saree For Wedding के साथ पफ स्लीव्स एक बार फिर से ट्रेंड में बना हुआ है अगर आप सिंपल साड़ी पहन रही है तो उसके साथ इस ब्लाउज को जरूर मैच करें क्योंकि आपको बिल्कुल ट्रेंडी लुक देने वाला है।
पुरानी साड़ी को ऐसे करें स्टाइल
पीजेंट स्लिव ब्लाउज
पीजेंट स्लीव ब्लाउज़ का डिज़ाइन बिल्कुल चलन में है। इस तरह थोड़ा फूला हुआ क्या है। इसमें पूरा हाथ समा जाता है। किसान आस्तीन ज्यादातर वी नेक ब्लाउज पर ही बने होते हैं। अगर आप अपनी सिंपल साड़ी को एलिगेंट लुक देना चाहती हैं तो आप इस तरह के ब्लाउज डिजाइन करवा सकती हैं।
बैल स्लिव्स ब्लाउज
इस ब्लाउज का डिजाइन घंटी की तरह दिखता है। यही वजह है कि इसे बेल स्लीव्स का नाम दिया गया है। आप चाहें तो बेल स्लीव्स के लिए अलग कलर के कपड़े का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप बेल स्लीव्स के साथ भी एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। इसमें लेयरिंग भी की जा सकती है। इसके साथ ही अगर इस पर एम्ब्रॉयडरी की जाएगी तो ये और भी आकर्षक लगेगी।
एल्बो लेंथ ब्लाउज
90 के दशक का बेहद लोकप्रिय एल्बो लेंथ ब्लाउज एक बार फिर चर्चा में है। इस सिंपल ब्लाउज़ स्लीव डिज़ाइन को किसी भी फ़ैब्रिक में किसी भी प्रकार की साड़ी के साथ पेयर किया जा सकता है और यह बिल्कुल क्लासी लगेगा।
फर ब्लाउज
अगर आप सिंपल साड़ी के साथ भी मॉडर्न लुक चाहती हैं तो फर डिजाइन वाला ब्लाउज बेस्ट है। आजकल इस तरह की स्लीव्स वाले डिजाइन काफी पसंद किए जा रहे हैं। आप चाहें तो इसे सिंगल से लेकर डबल ट्रिपल लेयर तक में फिट करवा सकते हैं।
Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।