spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Sawan Mehndi Designs: आने वाला है सावन का महीना, गोरे गोरे हाथों में रचाएं ये सुंदर मेहंदी के डिजाइंस

Sawan Mehndi Designs: सावन का महीना शुरू होने वाला है. ऐसे में महिलाएं इस दौरान व्रत रखती हैं और खूब सजती-संवरती हैं. हिंदू धर्म में भी महिलाएं खास मौकों पर मेहंदी लगाती हैं। सावन के महीने में खासतौर पर महिलाएं मेहंदी लगवाना पसंद करती हैं। हालांकि, इस दौरान Sawan Mehndi Designs कई बार घर में बहुत काम होता है, जिसके कारण मेहंदी लगाने के लिए बाजार जाना संभव नहीं हो पाता है। ऐसे में महिलाएं अक्सर ऐसे मेहंदी डिजाइन की तलाश में रहती हैं, जिन्हें लगाना आसान हो। आइए एक नजर डालते हैं इन मेहंदी डिजाइन्स पर।

सावन में रचाएं ये मेहंदी डिजाइंस

full hand mehndi design

फूल डिज़ाइन

क्या आपको फुल हैंड मेहंदी पसंद है? लेकिन क्या आप ऐसे डिज़ाइन की तलाश में हैं जिसे आप आसानी से बना सकें? तो आप फूल मेहंदी डिजाइन जरूर ट्राई करें। इसे इंस्टॉल करना बहुत आसान है. बस बीच में एक बड़ा फूल बनाएं। फिर इसके किनारे भी तीन-चार फूल बना लें। ऐसा करते हुए पूरा हाथ भर लें. अब सामान्य तरीके से उंगलियों में मेहंदी भरें। आपका डिज़ाइन तैयार है. ये डिज़ाइन बहुत अच्छा लग रहा है.

यह भी पढ़ें :-हाथ के पीछे खूब जचेंगे ये मेहंदी डिजाइंस, यहां है बेस्ट ऑप्शंस

 

bel mehndi design

बेल डिज़ाइन

बेल मेहंदी डिजाइन यह कहना गलत नहीं होगा कि बेल डिजाइन के बिना मेहंदी अच्छी नहीं लगती। आप केवल बेल से अपना हाथ भर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि आप कई तरह के बेल डिज़ाइन बना सकते हैं। अपनी पसंद के अनुसार कोई भी डिजाइन बनाकर अपने हाथों की खूबसूरती बढ़ाएं।

haath phool mehndi design

फूल ज्वेलरी

अगर आपको ज्वेलरी कैरी करना पसंद नहीं है तो आप इसकी जगह मेहंदी से अपना यह शौक पूरा कर सकती हैं। हाथ फूल ज्वेलरी आजकल महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय है, लेकिन इन्हें हर बार पहनना संभव नहीं है। क्योंकि इनका वजन बहुत भारी होता है.

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts