- विज्ञापन -
Home Lifestyle Sawan Special Makeup: सावन के पहले सोमवार को ऐसे करें अपना श्रृंगार,...

Sawan Special Makeup: सावन के पहले सोमवार को ऐसे करें अपना श्रृंगार, पूरा लुक लगेगा स्टाइलिश

274
Special Makeup

Sawan Special Makeup: सावन का महीना शुरू हो चुका है. और अब आएगा पहला सोमवार. सावन के सोमवार का विशेष महत्व है। लोग व्रत रखने के साथ-साथ पूजा-पाठ भी करते हैं। खासकर नवविवाहित दुल्हनें सोमवार के दिन सज-धजकर पूजा करती हैं। भगवान शंकर Sawan Special Makeup की विशेष पूजा के लिए महिलाएं सजती-संवरती हैं। तो अगर आप भी सावन के सोमवार पर सज-धजकर भोले बाबा की पूजा करना चाहती हैं तो इन मेकअप टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।

सावन के दिन ऐसे करें मेकअप

- विज्ञापन -

Makeup Tips For Ladies|सावन सोमवार की पूजा के लिए ऐसे करें मेकअप| Sawan Somvar 2022 | makeup tips for sawan somvar | HerZindagi

चेहरे को साफ

सबसे पहले चेहरे को साफ करना जरूरी है। इसके लिए चेहरे को सही क्लींजर से साफ करें। जो न तो त्वचा को रूखा बनाते हैं और न ही तैलीय बनाते हैं।

प्राइमर और फाउंडेशन

चेहरे को क्लींजर से साफ करने के बाद प्राइमर लगाना जरूरी है। प्राइमर त्वचा पर एक सुरक्षात्मक परत की तरह काम करता है और आपके लिए फाउंडेशन लगाना आसान हो जाएगा। क्योंकि प्राइमर से त्वचा मुलायम और हाइड्रेटेड हो जाती है।

यह भी पढ़ें :- सावन में अपनी कलाइ को इन चूड़ियों से बनाएं खूबसूरत, यहां लेटेस्ट बैंगल्स आइडियाज

फेस पाउडर

फाउंडेशन लगाने के बाद इसे फेस पाउडर की मदद से सेट करें। ताकि पसीने के कारण मेकअप न छूटे। हालांकि, फेस पाउडर लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि यह बहुत ज्यादा न हो। नहीं तो पूरा बेस बर्बाद हो जाएगा.

काजल और आईशैडो

आप पारंपरिक शैली में तैयार हो रही हैं और हल्का मेकअप चाहती हैं। इसलिए आंखों को बोल्ड लुक न दें। काले रंग का चमकीला आईलाइनर ही लगाएं। साथ ही आंखों को काले काजल से सजाएं. यह खूबसूरत लुक देगा. साथ ही पिंक शेड का आईशैडो लगाएं। ये हर रंग की ड्रेस के साथ फिट बैठते हैं और हल्के मेकअप के साथ खूबसूरत लगते हैं।

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -