- विज्ञापन -
Home Lifestyle Sawan Special Outfit: पूरे सावन पहने हरे रंग के ये आउटफिट, कंफर्ट...

Sawan Special Outfit: पूरे सावन पहने हरे रंग के ये आउटफिट, कंफर्ट के साथ करें स्टाइल

Sawan Special Outfit

Sawan Special Outfit: सावन का पवित्र महीना शुरू हो चुका है ऐसे में महिलाएं सावन का व्रत रखती हैं और महादेव की पूजा करती है। लेकिन साथ में बहुत सी ऐसी Sawan Special Outfit चीजें भी होती है जिसे आप खूब इंजॉय कर सकती हैं। जैसे कि महिलाओं को पहनने का काफी शौक होता है आप सावन के महीने में नए नए तरह के हरे हरे कलर के आउटफिट ट्राई कर सकती हैं।

- विज्ञापन -

सावन का महीना न सिर्फ पूजा-पाठ के लिए खास है, बल्कि यह प्रकृति के लिहाज से भी बेहद खास माना जाता है। सावन में बारिश का मौसम होने के कारण चारों तरफ हरियाली होती है, हरा रंग आंखों को एक अलग ही सुकून देता है। सावन में बाजार भी हरी-भरी चीजों से गुलजार रहते हैं. चूड़ियों से लेकर आउटफिट तक में हरा रंग आपको देखने को मिलता है।

हरे रंग से निखारे अपना सावन लुक

फ्लोर लेंथ कुर्तियां

इन दिनों फ्लोर लेंथ कुर्तियां ट्रेंड में हैं, इन्हें पहनने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि ये न सिर्फ आपको स्टाइलिश लुक देती हैं बल्कि इस तरह की कुर्ती में आपको कंफर्टेबल भी रखती हैं। सावन में स्टनिंग लुक के लिए ग्रीन फ्लोर लेंथ कुर्ती को माधुरी दीक्षित की तरह स्टाइल किया जा सकता है।

ग्रीन साड़ी

सावन में साड़ी पहनने का अपना ही क्रेज है, अगर आप ट्रेडिशनल लुक के साथ स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो मौनी रॉय की तरह पैरट ग्रीन कलर की नेट साड़ी ट्राई करें। हल्के वजन की होने के कारण इस तरह की साड़ी आपको आरामदायक भी लगेगी।

चिकनकारी सूट

चिकनकारी सूट हमेशा अच्छे लगते हैं। कोई त्यौहार हो या पारिवारिक फंक्शन, चिकनकारी सूट बेहद शानदार लुक देते हैं। आप मानसून में हरे रंग के चिकनकारी सूट को पूजा-पाठ जैसे मौकों पर भी पहन सकती हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version