- विज्ञापन -
Home Lifestyle Scotland Of India: बिना वीजा पासपोर्ट करें स्कॉटलैंड की सैर, यहां है...

Scotland Of India: बिना वीजा पासपोर्ट करें स्कॉटलैंड की सैर, यहां है भारत का खूबसूरत स्कॉटलैंड

Scotland Of India

Scotland Of India: घूमना फिरना तो हर किसी को अच्छा लगता है वही अगर बात भी देश की करें तो लोग घूमने फिरने के लिए विदेश तक जाने को तैयार हो जाते हैं और मोटा पैसा खर्चा करते हैं आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह से बिना वीजा पासपोर्ट के विदेश यात्रा कर सकते हैं। अगर आप भी विदेश जाकर स्कॉटलैंड घूमने का सपना देख रहे हैं तो आपका यह सपना भारत में भी पूरा हो सकता है हर किसी का सपना होता है कि वह विदेशी जगह पर जाकर मुंह में लेकिन किसी ना किसी कारण से यह सपना सपना ही रह जाता है। इसलिए स्कॉटलैंड पैरिस और स्विजरलैंड घूमने वाले लोगों के लिए कुछ खूबसूरत नजारे भारत में ही है जिसे आप कम बजट में प्लान कर सकते हैं।

भारत में मिलेगा स्कॉटलैंड घूमने का मजा

- विज्ञापन -

यहां है भारत का स्कॉटलैंड

कर्नाटक राज्य में एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जिसे भारत का स्कॉटलैंड कहा जाता है। समुद्र तल से 900 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर स्थित इस खूबसूरत हिल स्टेशन का नाम कूर्ग है। कूर्ग घूमने के लिए बहुत ही खूबसूरत जगह है। यहां कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं, जिनके दर्शन करने से दोगुना आनंद मिलेगा।

कुर्ग का पर्यटन स्थल

कूर्ग के आसपास घूमने के लिए कई बेहतरीन जगहें हैं। कूर्ग में अभय जलप्रपात, अर्पू जलप्रपात, नालबंद पैलेस, राजा का गुंबद और मदिकेरी किला आदि शामिल हैं। इसके अलावा दर्शनीय स्थलों के लिए ओंकारेश्वर मंदिर, नामद्रोलिंग मठ और मंडलपट्टी व्यू पॉइंट भी जा सकते हैं।

ऐसे जाएं कुर्ग

कूर्ग के लिए एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन दोनों सुविधाएं उपलब्ध होंगी। अगर आप फ्लाइट से कूर्ग जा रहे हैं तो सबसे नजदीकी एयरपोर्ट मैंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट है, जहां से कूर्ग की दूरी 137 किलोमीटर है। ट्रेन से कूर्ग पहुंचने के लिए निकटतम रेलवे स्टेशन मैसूर जंक्शन है। मैसूर जंक्शन से कूर्ग की दूरी 117 किलोमीटर है। आप हवाई अड्डे या रेलवे स्टेशन से बसें, निजी टैक्सी ले सकते हैं।

बहुत कम है पूरा खर्च

अगर आप कूर्ग हिल स्टेशन घूमने जा रहे हैं तो यहां डेढ़ से दो हजार रुपए में किसी अच्छे होटल में कमरा बुक कर सकते हैं। खाने-पीने का खर्च करीब 1000 रुपये होगा। वहां घूमने के लिए आप स्कूटी या शेयर जीप किराए पर ले सकते हैं। इसकी कीमत 1000 रुपए तक होगी। दो लोगों के लिए दो दिन और दो रात की यात्रा लगभग 5000 रुपये में पूरी की जा सकती है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version