Propose Day Quotes: वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन प्रपोज डे मनाया जाता है। प्रपोज डे 8 फरवरी को मनाते है। इसे प्रपोजल डे भी कहा जाता है। इस दिन कपल्स अपने पार्टनर के साथ अपनी मन की भावनाएं शेयर करते हैं और अपने प्यार का इजहार करते हैं।हालाँकि हम सभी ने कभी न कभी किसी न किसी से प्यार जरूर किया होगा। लेकिन कई बार हम जिससे प्यार करते हैं उसे अपनी भावनाएं बताने में झिझक होती है और उनके लिए अपनी भावनाएं बताना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आज हम आपके लिए ऐसे खूबसूरत मैसेज लेकर आए हैं जिनके जरिए आप अपने दिल की बात अपनों से कह सकते हैं।
प्रपोज डे के लिए ये हैं कुछ उद्धरण (Propose Day Quotes)
मेरी सारी हसरतें मचल गई,
जब तुमने सोचा एक पल के लिए हैं,
हमारी दीवानगी क्या होगी,
जब तुम मिलेगी मुझे उम्र भर के लिए।
हैप्पी प्रपोज डे!!
कैसे कह दूं कि में तुमसे प्यार नहीं,
दीवाना हुआ तेरा मुझे इनकार नहीं,
कुछ शरारत तो मेरी नजरों में भी है,
मैं अकेला तो इसका गुनाहगार नहीं।
हैप्पी प्रपोज डे!!
तेरे हस्ते दिल में कभी गम न हो,
तेरी मुस्कुराती आँखें कभी नम ना हो,
दुआ करते हैं ऐसा कोई दिन ना हो,
जब मेरे साथ तूम ना हो।
हैप्पी प्रपोज डे!!
तेरी आदतों से प्यार है,
तेरी निगाहों से प्यार है,
तेरे होने से है मेरी जिंदगी,
इतना तेरे एहसास से प्यार है।
हैप्पी प्रपोज डे!!
मैं सिर्फ दो लोगों से ही प्यार करता हूँ,
एक तो मेरी माँ जिन्होंने मुझे जन्म दिया,
और दूसरी वो पागल जिसने मेरे लिए जनम लिया।
हैप्पी प्रपोज डे!!