spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Serum For Skin: आपकी ब्यूटी में चार चांद लगाता है फेस सिरम, बाजार में ना करें फिजूलखर्ची घर पर बनाएं

Serum For Skin: महिलाएं हमेशा खूबसूरत दिखना चाहती है अब चाहे शादी पार्टी हो या फिर नॉर्मल लाइफ इसके लिए वह बाजार से महंगे महंगे प्रोडक्ट पर फिजूलखर्ची भी करती हैं लेकिन इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स में केमिकल होने के कारण आपकी स्किन को नुकसान भी हो सकता है। इसलिए आप घर पर होममेड तरीके से सिरम बनाए और अपनी स्किन का ध्यान रखें।गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है ऐसे में स्वास्थ्य के साथ-साथ चेहरे का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी होता है अगर चेहरे की बात करें तो सिरम हमारी त्वचा को धूप से बचाता है सिरम में विटामिन ए और विटामिन सी पाया जाता है जो कि स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है। इससे आपकी स्किन ग्लोइंग और खूबसूरत बन जाती है। लेकिन लोग अक्सर गलती करते हैं कि बाजार से केमिकल वाले सिरम खरीद कर लाते हैं जिससे कि चेहरे पर अनचाहे दाग धब्बे हो जाते हैं। इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि किस तरह से आप घर पर सीरम बना सकती हैं। गर्मी के मौसम में खुद को हाइड्रेट रखने के साथ-साथ स्किन को भी हाइड्रेट रखना जरूरी है जिससे कि आप लंबे समय तक जवां देख सके। अगर आप रोजाना चेहरे पर सिरम लगाएं तो आपका चेहरा मास्टर आईज रहता है और डिहाइड्रेशन से भी बचता है।

घर पर इस तरह बनाए होममेड सीरम

सिरम बनाने की सामग्री

सीरम बनाने के लिए आपको विटामिन सी के 2 कैप्सूल चाहिए।

इसके साथ विटामिन ई का 1 कैप्सूल मिलाएं।

इसमें 2 चम्मच गुलाब जल और 1 चम्मच ग्लिसरीन मिलाएं।

अब आपको 1 चम्मच एलोवेरा जेल और ड्रॉपर वाली एक छोटी कांच की बोतल चाहिए।

सिरम बनाने की विधि

  • फेस सीरम बनाने के लिए एक बाउल में एलोवेरा जेल और गुलाब जल मिक्स कर लें.
  • अब इसमें आप विटामिन सी के कैप्सूल और विटामिन ई के कैप्सूल को तोड़कर मिला दें.
  • ग्लिसरीन डालें और सारी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें.
  • आपकी स्किन के लिए विटामिन ई और विटामिन सी से बना सीरम बनकर तैयार है.
  • इसे आप कांच की बोतल में भरकर फ्रिज में रख दें.
  • रात में सोने से पहले फेस को क्लीन करें और फिर ये सीरम लगा लें.
  • सीरम को फेस पर हल्की मसाज करते हुए लगाएं. ताकि ये स्किन के अंदर तक आसानी से चला जाए.
  • करीब आधा घंटे बाद फेस को सादा पानी से धो लें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts