spot_img
Thursday, March 13, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Sharara For Wedding: वेडिंग फंक्शन में दिखेंगी सबसे हटके, ट्राई कीजिए ये लेटेस्ट शरारा ड्रेस

Sharara For Wedding: फंक्शन चाहे कोई भी हो महिलाएं हमेशा शरारा सूट Sharara For Wedding शौक से पहनने की चाहत रखती है इसे पहन आसान ही नहीं बल्कि बहुत आसान है इस ड्रेस में भारी-भरकम महसूस नहीं होता और इसे पहनने के बाद महिलाएं बेहद खूबसूरत भी लगते हैं गर्मियों में अक्सर ऐसा होता है कि महिलाएं ज्यादा हैवी कोई भी ड्रेस या फिर शरारा सूट पहनना नहीं पसंद करती वहीं सर्दियों में महिलाएं हेवी शरारा सूट पहनना चाहती है आप भी इस आर्टिकल में देख सकते हैं कि सिंपल कुर्ती के साथ शरारा की लेटेस्ट डिजाइन आप पर भी बेहद सूट करेंगे मार्केट में जाने पर हम शरारा खरीदने पर कंफ्यूज हो जाते हैं क्योंकि वहां कई तरह की वैरायटी मिल जाती है लेकिन सिंपल कुर्ती के साथ स्टाइल और सिंपल शरारा पहनना चाहती हैं तो आप शरारा स्टाइल तरीके से डिजाइन करवा सकती हैं।

शादी में इस तरह से कैरी करें शरारा सूट

सिंपल थ्री लेयर शरारा

आप कुर्ती के साथ सिंपल थ्री लेयर शरारा पहन सकती हैं। आपको बाजार से कई तरह के फैब्रिक मिल जाएंगे, जिन्हें आप सिंपल थ्री लेयर शरारा डिजाइन बनवा सकती हैं। तीनों लेयर पर आप बेल, जालीदार कपड़ा या कुंदन के बटन भी लगा सकते हैं। आपको बता दें कि शॉर्ट कुर्ती के साथ यह शरारा बहुत अच्छा लगता है।

चिकनकारी शरारा

सिंपल शरारा डिजाइन की जगह आप चिकनकारी फैब्रिक शरारा ट्राई कर सकती हैं। इस शरारा को पहनकर आप न सिर्फ ट्रेंडी दिखेंगी बल्कि स्टाइलिश भी दिखेंगी। आप चिकनकारी शरारा के साथ प्रिंटेड कुर्तियों से लेकर सिंपल कुर्तियां ट्राई कर सकती हैं। इस शरारा को आप किसी भी पार्टी में डिजाइनर कुर्ती के साथ आसानी से पहन सकती हैं। क्योंकि गोटा लेस कुर्ती वाले इस शरारा में आपको कई तरह के पार्टी वियर डिजाइन मिल जाएंगे।

नेट शरारा डिजाइन

कॉटन या ग्लिटर शरारा पहनने की बजाय आप नेट का ब्लैक शरारा भी ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए आपको बस बाजार से नेट का कपड़ा खरीदना होगा और शरारा डिजाइन करवा लेना होगा। आप इस शरारा के साथ शॉर्ट कुर्ती, प्लेन कुर्ती या नेट कुर्ती चुन सकती हैं। इसके साथ आप ओपन हेयरस्टाइल या हैवी दुपट्टा पहन सकती हैं।

वन लेयर शरारा

प्रिंटेड कुर्ती के साथ आप वन लेयर शरारा भी पहन सकती हैं। वैसे तो यह शरारा ज्यादा सिंपल लगता है लेकिन आप चाहें तो धागे के साथ कुछ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। जी हां, आप शरारा पर धागे से कई तरह की डिजाइन बना सकती हैं। आप लेयर नेट मटेरियल का उपयोग करके भी बना सकते हैं।

Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की  नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts