- विज्ञापन -
Home Lifestyle Short Height Girl Outfit Ideas: कम हाइट वाली लड़कियां चूस करें ऐसे...

Short Height Girl Outfit Ideas: कम हाइट वाली लड़कियां चूस करें ऐसे कपड़े, दिखेंगी लंबी

- विज्ञापन -

Short Height Girl Outfit Ideas: लड़कियों और महिलाओं के पास पहनने को लेकर बहुत सारे ऑप्शन होते हैं वहीं भारतीय से लेकर वेस्टर्न आउटफिट तक कई सारे फैशन और स्टाइल आईडिया होते हैं लेकिन बात वहां बिगड़ जाती है जहां लड़कियों के रंग रूप शारीरिक बनावट और कद के मुताबिक उन्हें आउटफिट Short Height Girl Outfit Ideas का चुनाव करना पड़ता है ताकि वह सुंदर दिख सकें वही कपड़े के चुनाव को लेकर लड़कियों को अपनी हाइट पर ध्यान देना बहुत जरूरी होता है क्योंकि अक्सर ऐसा होता है कि छोटे कद की लड़कियां कुछ ऐसे कपड़ों को चुन लेती हैं जिससे उनकी हाइट पूरी छुप जाती है और भी ज्यादा कम हाइट दिखने लगती है इसलिए छोटे कद की लड़कियां या फिर महिलाएं लंबी देखने के लिए ही इसके इंच बढ़ाती रहती हैं लेकिन शायद ही आप जानती हैं कि कपड़ों के सही चुनाव से आपका कद भी लंबा दिखने लगेगा अगर आपकी हाइट कम है तो ऐसे कपड़ों का चुनाव करें जिससे कि आपकी हाइट लंबी दिखे बड़ी दिखे।

अगर हाइट छोटी हो तो चुने जींस

आजकल के समय में जींस पहनती है जोकि कॉलेज ऑफिस पहनकर जाने के लिए एक अच्छा विकल्प है वहीं अगर छोटे कद की लड़कियां जींस के सही विकल्प का चयन करें तो उनकी लंबाई बढ़कर दिखने लग जाती है वहीं लड़कियों को हाई वेस्ट जींस का चुनाव करना चाहिए।

कम हाइट की लड़कियों के लिए साड़ी

छोटी लड़कियां अक्सर शिकायत करती हैं कि वे साड़ियों में अच्छी नहीं लगतीं। हालांकि, अगर आपको साड़ी पहनने का शौक है या किसी खास मौके पर साड़ी पहननी है तो सही साड़ी डिजाइन चुनकर आप अपनी छोटी हाइट को और भी दिखा सकती हैं। इसके लिए छोटी हाइट की लड़कियों को हमेशा बॉर्डर और छोटे प्रिंट वाली साड़ी पहननी चाहिए। आप शिफॉन, जॉर्जेट की साड़ी भी पहन सकती हैं। अगर हाइट कम है और वजन ज्यादा है तो सिल्क, कांजीवरम या कॉटन की साड़ी पहनने से आपकी हाइट ज्यादा दिखेगी और वजन भी कम लगेगा।

छोटे कद वाली लड़कियों के लिए कुर्ती

अगर आप ट्रेडिशनल कपड़े पहनना पसंद करती हैं तो छोटी हाइट की लड़कियों को लॉन्ग लेंथ कुर्ती के साथ चूड़ीदार पायजामा पहनना चाहिए। अनारकली सूट में हाइट भी ज्यादा लगती है लेकिन कम हाइट वाली लड़कियों को अनारकली सूट में वी नेकलाइन चुननी चाहिए। कम हाइट की लड़कियों को सलवार या पलाज़ो नहीं पहनना चाहिए, इसमें उनकी लंबाई कम लगती है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version