spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

कढ़ाई में बचे हुए तेल का भूलकर भी न करें इस्तेमाल, ऐसे करें प्रयोग

Kitchen Hacks: हर घर में खाना पकाने के लिए तेल का इस्तेमाल किया जाता है। चाहे नाश्ता हो, दोपहर का भोजन हो या रात का खाना, ऑयल के बिना भला खाना कहां तैयार हो पाता है। इस दौरान अक्सर यह दुविधा हो जाती है कि खाना पकाने के बाद कड़ाही में बचे तेल का क्या किया जाए। कुछ लोग इन्हें खाने के लिए दोबारा यूज करते हैं, जो अनहेल्दी प्रैक्टिस है। आपको बता दें कि ऐसा करने से हार्ट डिजीज, ब्रेन स्ट्रोक, लिवर फेलियर, डायबिटीज और कैंसर जैसी बीमारियां होने का खतरा रहता है। ऐसे में सवाल उठता है कि इस तेल का क्या करें? आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि खाना पकाने में इस्तेमाल करने के बाद भी यह तेल आपको कैसे काम आ सकता है।

इससे आप अचार बना सकती हैं (Kitchen Hacks)

कढ़ाई में बचा हुआ तेल अचार डालने के काम भी आ सकता है. इससे आप अचार बना सकते है। इस तरह आपका तेल ख़त्म भी हो जाएगा और आपके फेवरेट अचार का स्वाद भी अच्छा रहेगा। तो देखिए कि यह खराब दिखने वाला तेल किचन के बाहर भी कैसे बड़े काम कर सकता है।

Kitchen Hacks
Kitchen Hacks

यह भी पढ़ें : PREGNANCY के दौरान इन चीजों का सेवन करना पढ़ सकता है भारी, बच्चे को भी हो सकता है नुकसान

जंग को करता है दूर (Kitchen Hacks)

तलने के बाद अक्सर कड़ाही में थोड़ा सा तेल बच जाता है। आप इस बचे हुए तेल को दरवाजे के हुक या कीलों पर लगा सकते हैं। इसका मतलब है कि आपके दरवाज़े के हुक में जंग नहीं लगेगा। इसके अलावा, इसका यूज आप लैंप बनाने के लिए भी कर सकते है, जो बत्ती जलाने या मच्छरों को दूर भगाने के लिए भी काम आ सकता है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts