Silver Fancy Payal Designs: यह तो आप जानती ही होंगी की महिलाओं को पायल कितना पसंद होता है हर महिला किसी भी शादी या पार्टी में नए नए तरह के पायल पहनना पसंद करती हैं इसके अलावा कई महिलाएं ऐसी भी होती हैं जिन्हें अपने मन पसंदीदा पायल पहनना Silver Fancy Payal Designs अच्छा लगता है आज इस आर्टिकल में हम फैंसी पायल के डिजाइंस लाए है। जो आजकल हर महिला की पहली पसंद बन रहा है। महिलाएं किसी भी व्रत में सोलह सिंगार करती हैं। उनमें से एक शृंगार पायल भी होता है, जो सुहाग की निशानी मानी जाती है। लेकिन आज के बदलते फैशन में पायल के बदलते खूबसूरत डिजाइन भी इन दिनों मार्केट में खूब धूम मचा रहे हैं और महिलाओं को या पायल बेहद पसंद आ रहे हैं।
फैंसी पायल के शानदार डिजाइंस
व्हाइट फैंसी पायल
यह वाला सिल्वर फैंसी पायल आपके पैरों की खूबसूरती को बढ़ा देगा। आप इसे अमेजॉन से आसानी से मंगवा सकती हैं। यह आपको ₹8549 में मिल जाएगा। इस पायल की खूबसूरती महिलाओं का मन मोह रही है।
प्योर सिल्वर
यह वाला पायल बेहद खूबसूरत है आजकल हर महिला यह फैंसी पायल पहनना पसंद है। यह वाला पायल आप किसी भी शादी वाले फंक्शन में पहन सकती हैं। यह आपके पैरों को बेहद खूबसूरत लिखते गा इसमें सिल्वर की क्वालिटी बहुत ज्यादा है यह आपके पैरों को खूबसूरत और स्टाइलिश लुक देगा।
रंगीन डिजाइन
इस पायल को यह रंग-बिरंगे मोती खास बना रहे हैं। अगर यह पायल आप अपने पैरों में सजाती हैं, तो आपको परफेक्ट लुक मिलेगा खासकर आप इसे किसी व्रत पर पहले तो यह आपकी किसी भी साड़ी से मैच हो जाएगा और आप एकदम स्टाइलिश दिखेंगी। आप सिल्वर पायल के इस फैंसी डिज़ाइन को मार्केट से किसी भी ज्वेलर्स शॉप से बनवा सकती हैं।