spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Silver Maang Tika: पहन पहन कर पुराना हो गया है पायल, तो इस तरह बनाएं डिजाइनर मांग टीका

Silver Maang Tika: गहने पहनना तो हर महिला को पसंद होता है आपने देखा होगा किसी भी त्योहार पर या फिर किसी भी फंक्शन पर महिलाएं 1 हफ्ते पहले से ही अपने सजावट के सामान को इकट्ठा करने लग जाती हैं। कई महिलाएं ऐसी भी होती हैं जो वेस्ट चीजों से बेस्ट चीजें बना Silver Maang Tika लेती हैं। इसी तरह आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह से अपने पुराने पायल से खूबसूरत और डिजाइनर मांग टीका बना सकती हैं। जिसे आप किसी भी फंक्शन पर पहने तो आप बेहद खूबसूरत लगेंगे। तो चलिए जानते हैं पुराने पायल से किस तरह बनाई मांग टीका।

पुराने पायल से घर में बनाएं मांग टीका

अगर आपके पास कोई पुराना पायल पड़ा है तो सबसे पहले आप उसे टूथपेस्ट से साफ कर लें फिर आप यह सोचे कि आपको एक तार वाला मांग टीका बनाना है या फिर दो तार वाला।

Buy Tribal Silver Anklets (Set of 2) Online at Jaypore.com

महिलाओं के पास इयररिंग्स तो बहुत सारी होती है जिसे वह अपने नए नए ड्रेसेस पर जरूर पहनती हैं। अगर आपके पास भी सिल्वर ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग्स है तो आप इसे मांग के बीच का टॉप बोरला स्टाइल मांग टीका बना सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें :-पैरों को मॉडर्न लुक देंगे ये पीकॉक स्टाइल पायल, नीचे देखिए अपना बेस्ट डिजाइंस

 

 

Tikka/maang Tikka/oxidized Tikka/boho Jewelry/afgani - Etsy

अब आप पुराने दोनों पायल को इस मोटे मांग टीके से जोड़कर कानों तक लेकर जाएं। इसके बाद यह तीनों तरफ से अच्छी तरह जुड़ जाएगा और इस तरह आप अपने मांग टीके को डिजाइन और हैवी लुक दे सकती हैं।

 

 

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts