- विज्ञापन -
Home Lifestyle Silver Maang Tika: पहन पहन कर पुराना हो गया है पायल, तो...

Silver Maang Tika: पहन पहन कर पुराना हो गया है पायल, तो इस तरह बनाएं डिजाइनर मांग टीका

Silver Maang Tika

Silver Maang Tika: गहने पहनना तो हर महिला को पसंद होता है आपने देखा होगा किसी भी त्योहार पर या फिर किसी भी फंक्शन पर महिलाएं 1 हफ्ते पहले से ही अपने सजावट के सामान को इकट्ठा करने लग जाती हैं। कई महिलाएं ऐसी भी होती हैं जो वेस्ट चीजों से बेस्ट चीजें बना Silver Maang Tika लेती हैं। इसी तरह आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह से अपने पुराने पायल से खूबसूरत और डिजाइनर मांग टीका बना सकती हैं। जिसे आप किसी भी फंक्शन पर पहने तो आप बेहद खूबसूरत लगेंगे। तो चलिए जानते हैं पुराने पायल से किस तरह बनाई मांग टीका।

- विज्ञापन -

पुराने पायल से घर में बनाएं मांग टीका

अगर आपके पास कोई पुराना पायल पड़ा है तो सबसे पहले आप उसे टूथपेस्ट से साफ कर लें फिर आप यह सोचे कि आपको एक तार वाला मांग टीका बनाना है या फिर दो तार वाला।

महिलाओं के पास इयररिंग्स तो बहुत सारी होती है जिसे वह अपने नए नए ड्रेसेस पर जरूर पहनती हैं। अगर आपके पास भी सिल्वर ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग्स है तो आप इसे मांग के बीच का टॉप बोरला स्टाइल मांग टीका बना सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें :-पैरों को मॉडर्न लुक देंगे ये पीकॉक स्टाइल पायल, नीचे देखिए अपना बेस्ट डिजाइंस

 

 

अब आप पुराने दोनों पायल को इस मोटे मांग टीके से जोड़कर कानों तक लेकर जाएं। इसके बाद यह तीनों तरफ से अच्छी तरह जुड़ जाएगा और इस तरह आप अपने मांग टीके को डिजाइन और हैवी लुक दे सकती हैं।

 

 

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version