spot_img
Saturday, October 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Silver Nail Arts: ट्रेंड में चल रहे हैं सिल्वर नेल आर्ट के डिजाइंस, हाथों की खूबसूरती में लगेगा चार चांद

Silver Nail Arts: महिलाएं अपने आप को खूबसूरत दिखने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं आज के समय में लड़की हो या फिर महिला नाखूनों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए हर कोई मैनीक्योर से लेकर पेडीक्योर तक करवाते हैं ताकि उनके नाखून खूबसूरत दिखें। अगर आप भी अपने नाखूनों को खूबसूरत बनाने का क्रेज रखती है तो नेल आर्ट के यह सारे डिजाइंस आपके हाथों की खूबसूरती में चार चांद Silver Nail Arts लगा देंगे।

हाथों पर खूबसूरत लगेंगे नेल आर्ट के यह डिजाइंस

इतना ही नहीं नेल आर्ट के यह सारे डिजाइंस ऐसे हैं जो आपको कॉलेज वाला लुक भी देते हैं इसके अलावा अगर आप किसी शादी पार्टी या वेडिंग फंक्शन को ज्वाइन करती हैं तो इस तरह के डिजाइंस आपको जरूर ट्राई करने चाहिए। अक्सर महिलाएं नेल आर्ट के डिजाइंस के पीछे पार्लर में फिजूल खर्च करती हैं यह इस तरह के डिजाइंस है जिसे आप घर पर भी आसानी से बना सकती हैं।

Silver Nail Arts

ब्लैक एंड सिल्वर – Black And Silver

सिल्वर नेल आर्ट के डिजाइन की बात आती है तो इसमें ब्लैक के कांबिनेशन महिलाओं को काफी पसंद आते हैं आप इस वाले नेल आर्ट में देख सकते हैं कि किस तरह से तीन रंगों का इस्तेमाल करके सिल्वर नेल आर्ट को कंप्लीट किया गया है बेस पर आपको सिल्वर नेल पेंट लगाना है। इसके बाद एक ब्लैक कलर की यूनिक लाइन देनी है इसके बाद व्हाइट डॉट के साथ अपने सिल्वर नेल आर्ट को कंप्लीट करना है। आपको बता दे कि यह वाला नेल आर्ट महिलाओं को काफी पसंद भी आ रहा है इस समय काफी ट्रेंड में चल रहा है।

Silver Nail Arts

ग्लिटर सिल्वर नेल आर्ट – Glitter Silver Nail Art

ग्लिटर वाला नेल आर्ट हर किसी को पसंद आता है इस समय ट्रेडिंग में भी चल रहा है। वहीं अगर सिल्वर नेल आर्ट में ग्लिटर का कॉन्बिनेशन ऐड किया जाए तो हमारे नाखून की खूबसूरती बढ़ जाती है। आप इस वाले नेल आर्ट में देख सकते हैं कि हर एक नाखून पर सिल्वर कलर का अलग-अलग डिजाइन दिखाया गया है जो की काफी खूबसूरत भी लग रहा है।

Silver & Deep Red Floral Design Nail Art Tutorial

शाइनी सिल्वर नेल आर्ट – Shiny Silver Nail Art

अगर आप अपने नाखून को बेहद खूबसूरत बनाना चाहती है तो इसके लिए आपको सिल्वर के शाइन कलर का इस्तेमाल करना चाहिए। आप इस पर सिल्वर कलर का बेस कोट लगा सकती हैं इसके बाद इस पर शाइनिंग स्पार्कल से अपने नाखून को खूबसूरत बना सकती हैं। महिलाओं को सिल्वर कलर में यह वाला नेल आर्ट काफी ज्यादा पसंद आ रहा है और ट्रेंड में भी चल रहा है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts