Silver Payal Designs: वेडिंग सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में महिलाएं खुद का साज सिंगार करने के लिए बाजार से कई तरह के आउटफिट मेकअप प्रोडक्ट्स गहने आदि खरीदती है ताकि किसी खास फंक्शन पर स्पेशल देख सकें। लेकिन इन सबसे हटके महिलाओं के सोलह सिंगार का एक हिस्सा पायल होता है। सभी महिलाओं को पायल पहनना बहुत पसंद होता है और मार्केट में अलग-अलग तरह के पायल के डिजाइंस Silver Payal Designs भी मौजूद है। लेकिन आज हम आपको ऐसे सिल्वर पायल के डिजाइंस दिखाएंगे जो आपको बेहद पसंद आएंगे और इस वेडिंग सीजन आप इन पायल को पहनकर अपने पैरों की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं। इसलिए आज हम आपको एक से बढ़कर एक पायल के डिजाइंस दिखाइए जो महिलाओं के बीच काफी प्रिय है। आज के मॉडर्न जमाने में लगभग सभी महिलाएं मार्केट से इस तरह के सिल्वर पायल खरीदना पसंद करती है तो चलिए देखते हैं डिजाइंस।
यहां है सिल्वर पायल के बेस्ट कलेक्शन
सिंपल डिजाइन पायल
अगर आपको सिंपल चीजें पसंद है तो आप अपनी गहनों को भी सिंपल लुक देना चाहती हैं, तो यह वाला चांदी का पायल बेस्ट रहेगा आप देख सकते हैं। यह खूबसूरत डिजाइन वाला पायल दुल्हन ने अपने पैरों में पहना हुआ है जो काफी खूबसूरत लग रहा है। यह वजन में काफी हल्का है और उसकी खूबसूरत डिजाइन पैरों को अच्छा लुक दे रही हैं आप अपने नजदीकी ज्वैलर स्टोर से इस डिजाइन को बनवा सकती हैं।
यह भी पढ़ें :- बच्ची के पैरों में बेहद खूबसूरत लगेगा ये पायल डिजाइन, यहां है बेस्ट ऑप्शन
लाइट वेट पायल
कई महिलाएं ऐसी होती हैं जो हैवी पायल पहनना पसंद नहीं करते लेकिन यह वाला सिल्वर पायल लाइटवेट है, जो आपके पैरों को एक अलग ही खूबसूरती दे रहा है। अगर आप इस पायल के डिजाइन से मिलता-जुलता डिजाइन देना चाहते हैं। या फिर यही डिजाइन देना चाहते हैं। तो आप अपने नजदीकी ज्वैलर स्टोर से संपर्क करके इस तरह का डिजाइन बनवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें