- विज्ञापन -
Home Lifestyle Simple Mehndi Design: हाथों की खूबसूरती बढ़ाएगी ये मेहंदी डिजाइंस, देखकर लोग...

Simple Mehndi Design: हाथों की खूबसूरती बढ़ाएगी ये मेहंदी डिजाइंस, देखकर लोग करेंगे जमकर तारीफ

Simple Mehndi Design

Simple Mehndi Design: इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में सभी महिलाएं खूब सजती हैं और सवरती हैं। अपने मेकअप से लेकर मेहंदी तक महिलाओं को सब कुछ बेस्ट चाहिए होता है। ऐसे में हम भी आपके मेहंदी कुछ ट्रेंडी डिजाइंस लेकर आये हैं, जो इस समय काफी छाई हुई हैं। इन खूबसूरत डिजाइंस में से कुछ डिज़ाइन जल्दी बन जाते हैं और देखने में काफी स्टाइलिश लगते हैं। तो आइए एक नजर डालते हैं खूबसूरत मेहंदी डिजाइंस पर।

फैंसी मेहंदी डिज़ाइन

- विज्ञापन -

वैसे तो हिंदू धर्म में मेहंदी को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। शादी हो या कोई त्यौहार, महिलाएं हर शुभ कार्य से पहले अपने हाथों पर मेहंदी लगाती हैं।अगर आप इस इजी मेहंदी डिज़ाइन को अपने हाथों पर लगाना चाहती हैं, तो आप इस तरह आसानी से फैंसी मेहंदी डिज़ाइन बना सकती हैं।

Simple Mehndi Design
Simple Mehndi Design

मेहंदी के बिना हर महिला का मेकअप अधूरा

ऐसा माना जाता है कि मेहंदी के बिना हर महिला का मेकअप अधूरा होता है। यही कारण है कि महिलाएं हर त्योहार से पहले अपने हाथों पर मेहंदी लगाती हैं। हालांकि महिला अब हर शुभ समय के मौके पर मेहंदी रचाती हैं। नवरात्रि के दौरान लोग अपने हाथों में मां दुर्गा की तस्वीर रचवाते है और दिवाली के मौके पर अपने हाथों में इस तरह से दीपक जलाती हुई मेहंदी बनवाते है, जो कि देखने में बेहद खूबसूरत लगती है।

यह भी पढ़ें : MAKAR SANKRANTI 2024: मकर संक्रांति क्यों मनाई जाती है? जानें और अपनी राशि के आधार पर दान करें

उंगलियों पर चेक्स वाली डिजाइन

Simple Mehndi Design

आप चाहें तो इस तस्वीर के साथ अपने हाथ पर कोई मंत्र भी लिख सकते हैं। राउंड मेहंदी डिजाइन इन दिनों काफी ट्रेंड में है, जो कि बनाने में काफ़ी आसान होता हैं और रचने के बाद जब इनका रंग गहरा होगा तो ये और भी अधिक ख़ूबसूरत लगती है। ऐसे में आप अपने हाथ के पिछले हिस्से पर एक गोल पैटर्न बना सकते हैं, जिसमें बारीक वर्क और उंगलियों पर एक चेक्स वाली डिजाइन और कलाई पर चूड़ी या ब्रेसलेट शेप दिया हो, जो कि देखने में काफी अच्छे और सानदार लगते हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version