- विज्ञापन -
Home Lifestyle Simple Payal Designs: बहू की मुंह दिखाई पर दें खूबसूरत चमचमाती पायल,...

Simple Payal Designs: बहू की मुंह दिखाई पर दें खूबसूरत चमचमाती पायल, मार्केट में है ट्रेडिंग

Simple Payal Designs

Simple Payal Designs: महिलाओं के सोलह सिंगार में पायल एक अहम हिस्सा होती है जिसका संबंध सुहाग से जुड़ा हुआ होता है। आज के समय में मार्केट में तरह-तरह के पायल के डिजाइंस देखने को मिलते हैं जो महिलाओं को काफी पसंद भी आ रहे हैं। पायल Simple Payal Designs चांदी के डिजाइन में महिलाएं पहनना पसंद करती हैं लेकिन इसके अलावा मोती स्टोन वर्क में भी पायल मौजूद है। आज इस आर्टिकल में हम आपको एक से बढ़कर एक पायल के डिजाइंस दिखाएंगे जो इस समय ट्रेंड में चल रहे हैं और महिलाएं इन्हें पसंद भी कर रही हैं। आप चाहे तो इन्हें ऑर्डर देकर आसानी से बनवा सकते हैं बहू की मुंह दिखाई के लिए सस्ता का सस्ता और देखने में खूबसूरत पायल खरीद सकती हैं।

- विज्ञापन -

डबल लेयर पायल – Double Layer Payal

डबल लेयर पायल में आपको एक बड़ी और एक छोटी पायल मिलेगी। इसे पहनने से आपके पूरे पैर ढके रहेंगे। इस तरह की पायल आप शादी या तीज, करवा चौथ या छठ जैसे त्योहारों पर भी पहन सकती हैं। पायल का यह स्टाइल लहंगे पर सबसे अच्छा लगेगा। वैसे आप इसे साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं।

हल्के वजन की पायल – Light Weight Payal

बाजार में आपको हल्के वजन की पायल भी मिल जाएंगी। इस तरह की पायल आप रोजाना पहन सकती हैं। ये पायल देखने में भारी लगती हैं, लेकिन इन्हें पहनने पर आपको हल्कापन महसूस होगा क्योंकि इनकी बनावट ही ऐसी है कि ये भारी लगती हैं।

घुंघरू पायल – Ghunghroo Payal

इस तरह की पायल आप रोजाना इस्तेमाल के लिए नहीं पहन सकती क्योंकि यह थोड़ी नाजुक होती है। आप अपनी इच्छानुसार कम या ज्यादा घुंघरू लगवा सकते हैं। इस तरह की पायल आप साड़ी, लहंगा या सलवार सूट के साथ कैरी कर सकती हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version