spot_img
Monday, October 27, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Simple Payal Designs: रेगुलर यूज़ में पहने ये सिंपल पायल, खोने का भी नहीं होगा गम दाम भी लगेगा कम

    Simple Payal Designs: महिलाओं को पायल पहनना तो बहुत पसंद होता है अगर आप भी पायल पहनना पसंद करती है तो तीज त्यौहार से हटकर रेगुलर बेसिस पर आप यह वाले सिल्वर पायल पहन सकती हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए चांदी पायल के बेस्ट कलेक्शन Simple Payal Designs से लेकर आए हैं जो आप डेली वियर में भी पहन सकती हैं। इन पायल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह चांदी के पायल दाम में तो कम है ही अगर कहीं खो भी जाए तो आपको कोई गम नहीं होगा। महिलाओं के पैरों में यह पायल बहुत खूबसूरत लगेंगे मार्केट में भी इन दिनों यह पायल के कलेक्शंस महिलाओं की पहली पसंद बन रहे हैं।

    रोजाना पहने ये सिंपल सिल्वर पायल

    stone payal design for ladies

    स्टोन पायल

    क्‍या आपको स्‍टोन ज्‍वेलरी पसंद है, तो आपको ये पायल डिजाइन जरूर पहननी चाहिए। इस तरह की पायल देखने में बहुत क्लासी और खूबसूरत लगती है। यह पायल पहनने में बहुत लाइटवेट होती है, जिसके कारण आप इसे आसानी से कैरी कर सकती हैं। बाजार में आपको इस तरह की पायल 500 रूपये से लेकर 650 रूपये तक में आराम से मिल जाएगी। इस पायल डिजाइन में आपको अलग अलग कलर के स्टोन भी मिल जाएंगे। यह पायल को पहनने से आपके पैरों को बहुत एलिगेंट लुक मिलेगा।

     

    यह भी पढ़ें :-आपके पैरों की खूबसूरती बढ़ा देगा बनारसी पायल, नीचे दिए गए हैं बेस्ट डिजाइंस

     

     

    ghungru payal design

    लटकन पायल

    यह डिजाइन देखने में बहुत सिंपल और प्यारी लगती है। बाजार में आपको इस डिजाइन में पायल की लार्ज वैरायटी देखने को मिल जाएगी। आप इन्‍हें ऑनलाइन या ऑफलाइन आसानी से खरीद सकती हैं। इस तरह की पायल को आप रोज घर पर या फिर किसी भी फैमिली फंक्शन में भी आसानी से कैरी कर सकती हैं।

    pearl payal design

    पर्ल पायल

    यह पायल डिजाइन पहनने में बहुत क्लासी लुक देती हे। अगर आप पायल डिजाइन में कुछ यूनिक लुक ट्राई करने की सोच रही, तो आप इस तरह की पायल डिजाइन जरूर ट्राई करे। आप इसमें सिंगल चैन या फिर डबल चैन पर्ल पायल भी ट्राई कर सकती हैं। यह पायल आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करेगी। आप इस तरह की पायल को दिवाली में अनारकली सूट के साथ भी ट्राई कर सकती हैं।

    यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts