spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Home Tips: ऐसे साफ करें फ्रिज में जमा बर्फ, नहीं पड़ेगी डिफ्रॉस्ट की जरूरत

गर्मी का मौसम चल रहा है। ऐसे में फ्रिज एक ऐसी चीज बन गई है, जिसके बिना घर के कई लोग फंस जाते हैं। अब चाहे पानी को ठंडा करना हो या फिर खाने-पीने की चीजों को सुरक्षित रखना हो। साथ ही बर्फ भी जमानी होती है, लेकिन इन सब कामों के बीच फ्रीजर में बहुत सारी बर्फ जम जाती है, जिसे साफ करने में पसीने छूट जाते हैं। आइए आपको फ्रीजर की बर्फ साफ करने के ऐसे तरीके बताते हैं, जिसके लिए आपको डीफ्रॉस्ट भी नहीं करना पड़ेगा।

डीफ्रॉस्ट करने से होते हैं ये नुकसान

अब आप सोच रहे होंगे कि फ्रीजर को डीफ्रॉस्ट करके आसानी से साफ किया जा सकता है, तो फिर बेवजह का झंझट क्यों करना, लेकिन अगर आप फ्रीजर को डीफ्रॉस्ट कर देंगे, तो फ्रिज की कूलिंग भी बंद हो जाएगी। इससे फ्रिज में रखे फल, सब्जियां और खाने-पीने की चीजों के खराब होने का खतरा रहेगा। अब हम आपको ऐसे तरीके बताते हैं, जिन्हें आजमाने के लिए आपको फ्रीजर को डीफ्रॉस्ट नहीं करना पड़ेगा।

एक बाल्टी गर्म पानी आएगा काम

अगर आपके फ्रीजर में जरूरत से ज्यादा बर्फ जम रही है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। सबसे पहले आपको एक छोटी सी प्लास्टिक की बाल्टी में बहुत गर्म पानी लेना है। आपको ध्यान रखना है कि बाल्टी इतनी बड़ी होनी चाहिए कि वह आसानी से फ्रीजर में समा जाए। गर्म पानी से भरी इस बाल्टी को फ्रीजर के अंदर रख दें। कुछ ही देर में सारी बर्फ साफ हो जाएगी।

अगर आपके पास छोटी बाल्टी नहीं है तो क्या करें?

अगर आपके घर में छोटी बाल्टी नहीं है तो आप कॉफी मग की मदद भी ले सकते हैं। आपको कॉफी मग में गर्म पानी भरना है और उसे धीरे-धीरे फ्रीजर में डालना है। इससे कुछ ही देर में फ्रीजर में जमी बर्फ साफ होने लगेगी।

लकड़ी का चम्मच काम आएगा

कई बार फ्रीजर में बर्फ का पहाड़ बन जाता है, जिसे गर्म पानी से भी आसानी से साफ नहीं किया जा सकता। ऐसे में आप गर्म पानी डालने के साथ-साथ लकड़ी के चम्मच की मदद से भी बर्फ साफ कर सकते हैं। इससे कुछ ही देर में फ्रीजर में जमी सारी बर्फ साफ हो जाएगी और आपको उसे डीफ्रॉस्ट भी नहीं करना पड़ेगा।

हेयर ड्रायर भी कर सकता है मदद

अगर आप बार-बार गर्म पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहते और आपके पास हेयर ड्रायर है तो आप इससे भी फ्रीजर में जमी बर्फ साफ कर सकते हैं। आपको हेयर ड्रायर को सामान्य गति से चलाना होगा और कुछ ही देर में फ्रीजर से बर्फ गायब हो जाएगी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts