- विज्ञापन -
Home Lifestyle Skin Care Tips: चेहरे पर चाहते हैं नई दुल्हन जैसा निखार, इन तरीकों से...

Skin Care Tips: चेहरे पर चाहते हैं नई दुल्हन जैसा निखार, इन तरीकों से लगाएं मलाई

- विज्ञापन -

Skin Care Tips: आपने भी सुना होगी कि हमारी दादी-नानी Skin Care के लिए घरेलू नुस्खे ही अपनाया करती थी। उनके बताए गए तरीके आज भी कारगर साबित हैं। पुराने समय से ही स्किन को निखारने के लिए मलाई का इस्तेमाल किया जाता है। मलाई, बेसन और हल्दी का उबटन लगाने से दुल्हन का रंग खिल जाता है। मलाई सिर्फ आपकी रंगत को ही नहीं निखारती बल्कि कई स्किन प्रॉब्लम्स को भी ठीक करती है। अच्छी बात ये है कि दूध होने की वजह से इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। ऐसे में अगर आप चेहरे पर कोई इफेक्टिव स्किन केयर प्रॉडक्ट को अप्लाई करना चाहते हैं, तो महंगे Chemical Based Face Mask की बजाय मलाई का इस्तेमाल कर सकते हैं। बताते हैं आपको कि मलाई का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।

For Dry Skin
Natural Home made मलाई फेस पैक आपकी रूखी त्वचा को Hydrate कर सकता है। इसके लिए एक चम्मच दूध को मलाई में एक चम्मच शहद मिलाएं और इस पैक को अपनी त्वचा पर लगाएं। 20 मिनट के लिए लगा रहने दें फिर पानी से धो लें।

For Glowing skin
Soft और Glowing Skin के लिए भी मलाई बहुत कारगर है। एक चम्मच मलाई में एक चम्मच बेसन मिलाएं और इसे अपनी स्किन पर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। गोल्डन ग्लो के लिए आप मलाई-हल्दी का फेस पैक भी बना सकते हैं। इसके लिए एक चम्मच दूध की मलाई में एक चम्मच हल्दी मिलाएं और अपनी स्किन पर लगाएं। इसे हफ्ते में दो-तीन बार लगा सकते हैं।

Scrub Face Pack
आप मलाई का इस्तेमाल Scrub Face Pack बनाने के लिए भी कर सकते हैं। इसके लिए एक चम्मच चावल के आटे में दो चम्मच मलाई डाल दें। चेहरे पर मसाज करके डेड स्किन उतार लें और फिर इसे 10 मिनट ऐसे ही रहने दें और फेसवॉश से साफ कर लें।

Dead Skin Removal
टैनिंग की वजह से अगर Dead Skin हो गई है तो इसे रिमूव करने के लिए एक बाउल लें और उसमें 1 बड़ा चम्मच मलाई डालें। अब इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं। पेस्ट बनाने के लिए अच्छी तरह मिलाएं। इसे कम से कम 30 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें।

- विज्ञापन -
Exit mobile version