spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Skin Care Tips: गर्मियों में घमौरियों ने कर दिया है परेशान, तो राहत दिलाएंगे ये तरीके

Skin Care Tips: जून का महीना चल रहा है. भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. हर कोई इससे राहत पाने के लिए तरह-तरह के घरेलू नुस्खे अपना रहा है, इसके बाद भी लोगों को तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी के इस मौसम में ज्यादातर लोग घमौरियों Skin Care Tips से काफी परेशान रहते हैं। घमौरियों के कारण कपड़े पहनने में भी दिक्कत होती है। घमौरियों में शरीर के कई हिस्सों जैसे गर्दन, पीठ, कमर, छाती, कभी-कभी चेहरे पर भी छोटे-छोटे लाल दाने हो जाते हैं, जिनमें खुजली और जलन होती है।

गर्मियों में इस तरह पाएं घुमौरियों से छुटकारा

Skin Care How can prevent heat rash prickly heat at home in hindi ghamoriya kaise thik hoti hai

मुल्तानी मिट्टी

अगर आप घमौरियों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो मुल्तानी मिट्टी में 1 चम्मच गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे उस जगह पर लगाएं जहां पर रैशेज हो रहे हैं। इससे आपके शरीर में होने वाली जलन कम हो जाएगी. साथ ही फंगल इंफेक्शन में भी कमी आएगी।

Skin Care How can prevent heat rash prickly heat at home in hindi ghamoriya kaise thik hoti hai

एलोवेरा

एलोवेरा के इस्तेमाल से आप जलन से राहत पा सकते हैं. इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको बस एक कटोरी में एलोवेरा जेल लेना है। इस जेल को प्रभावित जगह पर लगाना है। अगर आप इसका प्रयोग खुद सोते समय करेंगे तो आपको जल्द राहत मिलेगी।

Skin Care How can prevent heat rash prickly heat at home in hindi ghamoriya kaise thik hoti hai

आइस क्यूब

बर्फ के टुकड़े घमौरियों से राहत दिलाते हैं। बस इसे एक सूती कपड़े में बांध लें और प्रभावित जगह पर रगड़ें। इसके इस्तेमाल से घमौरियों के कारण होने वाली जलन और खुजली से राहत मिलेगी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts