- विज्ञापन -
Home Lifestyle Skin Care Tips: टैनिंग की समस्या से हैं परेशान, तो इस तरह...

Skin Care Tips: टैनिंग की समस्या से हैं परेशान, तो इस तरह बनाएं खीरे का क्रीम

Skin Care Tips: महिलाएं हमेशा खूबसूरत दिखना चाहती हैं वहीं अब गर्मियों का मौसम आ रहा है ऐसे में स्किन केयर में थोड़ी सी भी लापरवाही परेशानी खड़ी कर सकती है। गर्मी में धूप और धूल मिट्टी की वजह से टैनिंग की समस्या हो जाती है। अगर आप भी इस समस्या से छुटकारा पाना चाहती है तो नीचे दी गई सामग्री से खरे की क्रीम तैयार कर लीजिए। गर्मियों के मौसम में यह क्रीम अपनी Skin Care Tips स्किन केयर रूटीन में शामिल करें और धूप की हानिकारक किरणों से त्वचा का बचाव करें। इतना ही नहीं प्रदूषण की वजह से चेहरा डर लगने लगता है यह क्रीम आपको गोरी त्वचा देती है।

सामग्री

  • 1 कप कोकोनट ऑयल
  • आधा खीरा
  • 2 चम्मच एलोवेरा जेल
  • 2 विटामिन ई ऑइल

विधि

- विज्ञापन -

इस जादुई क्रीम को बनाने के लिए सबसे पहले 1 कप नारियल का तेल लें और इसे फ्रीजर में रख दें. अब इसके बाद आधा खीरा लें और इसे छीलकर पीस लें. अब खीरे को अच्छी तरह छान लें. इसके बाद अब एक कटोरा लें, इसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल डालें, अब इस जेल में 2 विटामिन ई ऑयल मिलाएं।

इस मिश्रण को अच्छे से फेंट लें और फिर इसमें खीरे का जो पानी आपने छानकर निकाला है उसे मिला दें। अब हमने जो नारियल का तेल फ्रीजर में रखा था उसे बाहर निकालें, आप देखेंगे कि वह पूरी तरह से जम चुका है. अब इस नारियल क्रीम को मिश्रण में अच्छी तरह मिला लें. अब इस क्रीम को तब तक फेंटते रहें जब तक इसकी कंसिस्टेंसी गाढ़ी न हो जाए.

आपकी टैनिंग रिमूवल क्रीम तैयार है. इस क्रीम को एक कन्टेनर में रख लीजिये. इस क्रीम को अपने पास रखें. इसे आप 15 से 20 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं.

- विज्ञापन -
Exit mobile version