spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Skin Care Tips: क्रश के साथ जाना है लॉन्ग ड्राइव, तो ऐसे हटाएं जिद्दी ब्लैकहेड्स क्लीन करें पूरा चेहरा

Skin Care Tips: धूल, प्रदूषण और बिगड़ी लाइफस्टाइल की वजह से चेहरे पर कई तरह की समस्याएं हो जाती हैं. मृत कोशिकाओं के जमा होने से त्वचा काली नजर आने लगती है। इसके अलावा रोमछिद्रों में तेल और गंदगी के कारण भी पिंपल्स होने लगते हैं। सबसे आम हैं Skin Care Tips व्हाइटहेड्स और पिंपल्स। इनमें से रोजाना व्हाइटहेड्स निकलने की समस्या बनी रहती है। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि व्हाइटहेड्स क्यों होते हैं और आप घरेलू उपायों से त्वचा की इस समस्या के असर को कैसे कम कर सकते हैं।

how to remove blackheads, Blackheads हटाने के लिए घर पर बनाएं यह जादुई स्क्रब - blackheads removal tips homemade scrub home remedies - Navbharat Times

ब्लैकहेड्स का रूप

व्हाइटहेड्स भी एक तरह के मुंहासे होते हैं जो त्वचा के बाहरी हिस्से पर निकल आते हैं। इन्हें आम भाषा में पिंपल्स भी कहते हैं और ये ज्यादातर चेहरे के नाक वाले हिस्से पर निकलते हैं। अगर इन्हें खत्म या कम न किया जाए तो ये ब्लैकहेड्स का रूप ले लेते हैं और एक समय में धब्बे बन जाते हैं। इससे त्वचा के रोम छिद्र बंद हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें :-स्किन टोन के हिसाब से चुने प्राइमर, पार्टी वाला लुक दिखेगा गॉर्जियस

 

 

घरेलू नुस्खों से हटाएं ब्लैकहेड्स

ब्लैकहेड्स दूर करने के आसान और घरेलू उपाय - home remedies to remove blackheads - AajTak

सोडा

एक चम्मच बेकिंग सोडा लें और इसमें पानी को मिलाएं. अब इसे प्रभावित स्किन पर लगाएं और थोड़ी देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें. इसके बाद पानी से धो लें और आप इस नुस्खे को हफ्ते में दो बार ट्राई कर सकते हैं.

ऑयल

यह एक तरह का एसेंशियल ऑयल है जिसमें कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट और दूसरे तत्व मौजूद होते हैं। इसके लिए सामान्य तेल जैसे नारियल या जैतून के तेल में कुछ बूंदे टी ट्री ऑयल की मिलाएं। अब इसे रुई की मदद से व्हाइटहेड्स की प्रभावित त्वचा पर लगाएं। इस नुस्खे को रात में आजमाएं और अगले दिन इसे फेसवॉश से साफ कर लें।

लहसुन

खाने का स्वाद बढ़ाने वाला लहसुन त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करने में कारगर है। इस बर्तन में लहसुन की कलियों का रस निकाल लीजिये और इसमें दो चम्मच पानी डाल दीजिये. आप चाहें तो इसमें कुछ बूंद गुलाब जल की भी मिला सकते हैं। अब पेस्ट को रूई की मदद से त्वचा पर लगाएं और कुछ देर बाद गुनगुने पानी से साफ कर लें।

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts