spot_img
Thursday, April 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Skin Care Tips: स्किन पर पड़ गया है गर्मियों का असर, घर पर ऐसे बनाएं होममेड फेस पैक

Skin Care Tips: गर्मियों के मोसम में स्किन का ध्यान रखना बहुत जरुरी होता है क्योंकि चिलचिलाती धूप का असर सीधे हमारी स्किन होता है। अगर आप अपनी त्वचा का खास ध्यान रखना चाहती है, तो हम आपके लिए कुछ समर सीजन स्किन केयर टिप्स Skin Care Tips लेकर आए हैं जिसे अपनाने के बाद आप त्वचा संबंधित किसी भी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। आप घर पर ही होममेड तरीके से फेस मास्क बनाएं स्किन केयर करने का यह एक अच्छा तरीका है।

इस तरह से बनाएं होममेड मास्क

What Are Face Masks & Their Benefits | NEOSTRATA®

विटामिन ई कैप्सूल

अगर आपका चेहरा बहुत रूखा और सांवला हो गया है तो विटामिन ई कैप्सूल को एलोवेरा जेल में मिलाकर रात को अच्छी तरह मसाज करें, फिर सुबह साफ पानी से धो लें और मॉइश्चराइजर लगा लें। इससे आपका चेहरा हाइड्रेट रहेगा और धीरे-धीरे उसकी चमक वापस आने लगेगी।

शहद

रूखी त्वचा वाले चेहरे पर भी शहद लगा सकते हैं। इससे उनके चेहरे पर नमी और चमक दोनों बनी रहेगी। बस इसे रात को 15 मिनट के लिए लगा रहने दें, फिर अपना चेहरा धो लें और मॉइस्चराइजर क्रीम लगा लें।

हल्दी पाउडर

इसके अलावा हल्दी पाउडर, बेसन और दूध मिलाकर फेस मास्क की तरह लगाएं, फिर 15 से 20 मिनट बाद चेहरा साफ कर लें। इससे आपके चेहरे की रंगत में भी निखार आएगा। यह तरीका भी बहुत कारगर है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts