- विज्ञापन -
Home Lifestyle Skin Care Tips: गर्मियों में टैनिंग से बचाएगी हल्दी, अपनी स्किनकेयर रूटीन...

Skin Care Tips: गर्मियों में टैनिंग से बचाएगी हल्दी, अपनी स्किनकेयर रूटीन में करें शामिल

Skin Care Tips

Skin Care Tips: जून के महीने में चिलचिलाती धूप से त्वचा को नुकसान होने लगता है। ज्यादा देर तक धूप में रहने से भी टैनिंग की समस्या हो जाती है, जिससे त्वचा बेजान नजर आने लगती है। अगर आप भी सन टैनिंग के उपाय ढूंढ रहे हैं तो यहां हम आपको भुनी हुई हल्दी का इस्तेमाल Skin Care Tips बताने जा रहे हैं, जिससे आपकी सन टैनिंग गायब हो सकती है। हल्दी से न सिर्फ टैनिंग दूर होगी बल्कि इसे लगाने से आपकी त्वचा में भी जान आएगी। आइए जानते हैं भुनी हुई हल्दी को कैसे बनाएं और इसे त्वचा पर लगाएं।

गर्मियों में स्किन की सुरक्षा करेगी हल्दी

- विज्ञापन -

घर पर बनाएं रोस्टेड हल्दी

  • एक भारी पैन या तवे को गैस पर धीमी आंच पर चढ़ाएं।
  • इस पैन में जरूरत के अनुसार हल्दी डालें।

 

यह भी पढ़ें :-डार्क ब्लैक होंठों को आसान तरीके से करें पिंक, यहां है बेस्ट होममेड तरीके

 

 

  • अब हल्दी को चलाते हुए भूनें।
  • हल्दी को तब तक भूनें जब तक कि इसमें से खुशबू न आने लगे और इसका कलर डार्क न हो जाए।
  • अब हल्दी को एक कटोरी में निकाल कर ठंडा करें।

हल्दी का स्क्रब

भुनी हुई हल्दी का स्क्रब बनाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच हल्दी डालें, अब इसमें आधा चम्मच शहद मिलाएं। दोनों को अच्छी तरह मिलाने के बाद इसमें 1 चम्मच दही डालकर एक बार फिर से अच्छे से मिक्स कर लीजिए. आपका हल्दी का स्क्रब तैयार है। इस पेस्ट को टैनिंग वाली जगहों पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें।

15 मिनट बाद दूध लें और इसकी मदद से रगड़ते हुए पेस्ट को स्किन से साफ करें। आपको पहली बार में ही इस पेस्ट का असर स्किन पर दिखने लगेगा। हल्दी के इस पेस्ट के चेहरे पर ग्लो भी आता है।

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version