Skin Care Tips: गर्मियों में पसीने की वजह से चेहरे पर कई तरह की समस्याएं आने लगती हैं। जिसकी वजह से मेकअप करने में काफी दिक्कत होती है। यह समस्या ज्यादातर उन महिलाओं के सामने आती है, ऐसे में अगर आप इस समस्या से बचना चाहती हैं तो आपको मेकअप Skin Care Tips के बाद नहीं बल्कि मेकअप करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाने के बाद आपका मेकअप गर्मियों में भी लंबे समय तक टिका रहेगा। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं होगी।
इस तरह करें मेकअप रहेगा लॉन्ग लास्टिंग
यह भी पढ़ें :-पैरों की खूबसूरती बढ़ा देंगे मीनाकारी पायल के ये बेस्ट डिजाइंस, बजट ऐसा जो खुश कर देगा
प्राइमर
प्राइमर मेकअप का सबसे अहम हिस्सा होता है। मेकअप लगाते समय सबसे पहले इसे लगाया जाता है। इससे आपका मेकअप ठीक से सेट हो जाता है। ऐसे में प्राइमर खरीदते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि वह आपकी स्किन टाइप का ही हो।
स्किन टाइप
फाउंडेशन खरीदते समय अपनी स्किन टाइप के साथ-साथ इस बात का भी ध्यान रखें कि उसकी क्वालिटी अच्छी हो। अगर यह लंबे समय तक नहीं रहता है तो कुछ समय बाद इसमें लकीरें नजर आने लगेंगी। यह आपके चेहरे पर अतिरिक्त तेल को बहने से रोकता है।
मेकअप सेटिंग स्प्रे
जब आपका मेकअप हो जाए तो मेकअप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें। अगर आप ऐसा नहीं करती हैं तो आपका मेकअप ठीक से सेट नहीं होगा।
यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें