Soya Chaap Stick Recipe: सोयाबीन प्रोटीन से भरपूर होता है और यह स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। आजकल यह लोगों के बीच काफी पसंद भी किया जाता है, इसके दो कारण हैं, एक तो यह खाने में बहुत स्वादिष्ट होता है और दूसरा इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व। सोयाबीन Soya Chaap Stick Recipe से कई तरह के व्यंजन बनाए जा सकते हैं. लेकिन आज के समय में बाजार में मिलने वाले सोयाबीन में मिलावट के कारण इसके पोषक तत्व कम हो जाते हैं। अगर आपको भी बाहर सोयाचाप खाना पसंद नहीं है तो आप इसे आसानी से घर पर बना सकते हैं.
घर पर बनाए डिलीशियस सोया चाप
सामग्री
- सोयाबीन
- सोयाबीन चंक्स
- 1 कप मैदा
- नमक
यह भी पढ़ें :-दाल बनाने के लिए जरूरी नहीं है कुकर, इस तरह पकाएं अपनी दाल
विधि
- घर पर चाप बनाने के लिए आप 1 कप सोयाबीन को पानी में भिगोकर रात भर भीगने के लिए रख दें.
- सुबह इसका फाइन पेस्ट बनाकर तैयार कर लें.
- अब 1 कप पानी गर्म करें और उसमें सोया चंक्स को डालकर उबाल लें. जब ये अच्छे से भीग जाएं तो इन्हें गर्म पानी से निकाल कर ठंडे पानी से धुल कर इनका पेस्ट बना लें.
- एक बाउल में सोयाबीन पेस्ट और सोयाचंक्स पेस्ट, 1 कप मैदा, 1 चम्मच नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें. अब इसमें थोड़ा पानी मिलाकर इसका आटा गूंथ लें.
- अब इस आटे की छोटी-छोटी लोइयां लेकर रोटी के आकार का बेल लें और चाकू की मदद से इसकी पतली-पतली स्लाइस काट लें.
- इन स्लाइस को आइसक्रीम स्टिक पर रोल कर लेंगे.
- अब इन सोयाबीन स्टिक्स को उबलते हुए पानी में डालकर पका लें.
- जब ये पक जाएं तो इन्हें ठंडा होने के लिए रख दे.
- ठंडा होने के बाद सोया स्टिक्स को कुछ मिनट के लिए ठंडे पानी में भिगोकर रख दें.
- आपकी होममेड सोया चाप बनकर तैयार है.
यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें