- विज्ञापन -
Home Lifestyle Special Drink For Eid: ईद के खास मौके पर मेहमानों के लिए...

Special Drink For Eid: ईद के खास मौके पर मेहमानों के लिए तैयार करें खजूर से बना ये ड्रिंक्स, यहां है लाजवाब रेसिपी

Special Drink For Eid

Special Drink For Eid: ईद का त्यौहार आने वाला है ऐसे में लोग खुशियां मनाते हैं मैंने कपड़े पहनते हैं और घर में तरह तरह के पकवान बनाते हैं। लेकिन इससे हटकर आप कुछ खास करना चाहते हैं तो गर्मी के इस मौसम में आप ईद के मौके पर घर आए मेहमानों को खजूर का जूस बनाकर पिला सकते हैं। यह जूस मेहमानों को बेहद पसंद आएगा साथ ही उनका स्वास्थ्य भी सही रहेगा खजूर का यह ड्रिंक केवल पीने में ही स्वादिष्ट नहीं है। बल्कि आपकी सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है इसमें कई तरह के गुण भी छुपे हुए है। ईद के मौके पर किस तरह से खजूर का जूस तैयार करना है इस आर्टिकल में बताएंगे।

इस तरह तैयार करें खजूर का जूस

खजूर का जूस बनाने की सामग्री

  • खजूर- 6
  • शहद- 1 चम्मच
  • दूध- 250 मिली
  • नारियल- 50 ग्राम

खजूर का जूस बनाने की विधि

  • खजूर का मिल्क शेक बनाने के लिए सबसे पहले आप खजूर के बीज निकालकर साइड में रख दें।
  • आप इस खजूर को धो भी सकती हैं, लेकिन बेहतर होगा कि आप इसे ऐसे ही इस्तेमाल कर लें।
  • अब खजूर के छोटे-छोटे टुकड़े करके इसे एक ब्लेंडर में डाल दें।
  • फिर इसमें शहद और दूध भी डाल दें और इसे अच्छी तरह से पीस लें।
  • बस आपका खजूर का मिल्क शेक तैयार है। आप इसे ठंडा-ठंडा नारियल डालकर अपने मेहमानों को सर्व कर सकती हैं।
- विज्ञापन -
Exit mobile version