Star Nail Art Designs: जब आपके नाखूनों को सुंदर बनाने की बात आती है तो आपके पास वास्तव में ढेर सारे विकल्प होते हैं। जी हां, कई डिजाइन की मदद से नाखूनों को खूबसूरत बनाया जा सकता है। आपको बस अपनी रचनात्मकता को पंख देने और अपने नाखूनों Star Nail Art Designs को हर बार एक नया रूप देने की जरूरत है। वैसे तो आप कई बेहतरीन तरीकों से अपने नाखूनों को खूबसूरत बना सकती हैं। लेकिन स्टार नेल आर्ट डिजाइन की बात ही कुछ और है। दरअसल, सितारों को देखने से चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान आ जाती है और मन को शांति मिलती है।
हाथों की खूबसूरती बढ़ा देंगे ये खूबसूरत नेल आर्ट
मल्टीकलर नेल आर्ट
यह स्टार नेल आर्ट डिजाइन सिंपल होने के बावजूद एलिगेंट और खूबसूरत लुक देता है। इसके लिए आप सबसे पहले नेल्स पर लाइट कलर लगाएं। इसके बाद आप लाइट शेड के दूसरे नेल पेंट लेकर ही अपने नाखूनों पर अलग-अलग साइज के स्टार नेल डिजाइन बना सकती हैं। ये सटल लुक देता है और आप इसे कैजुअल से लेकर पार्टी तक कैरी कर सकती हैं.
स्टिकर स्टार नेल आर्ट
आजकल बाजार में कई शेप और डिजाइन के स्टीकर्स मिलते हैं। ऐसे में अगर आप नेल आर्ट करने से कतराती हैं तो इन स्टीकर्स से अपने नाखूनों को खूबसूरत बना सकती हैं। इसके लिए अपने नाखूनों पर स्टार शेप नेल स्टिकर्स चिपका लें। हालांकि इससे पहले ट्रांसपेरेंट नेल पेंट लगाना न भूलें. इससे नाखूनों में चमक आती है।
यह भी पढ़ें :-यहां है मार्बल नेल आर्ट के ट्रेंडी और स्टाइलिश डिजाइंस, बढ़ जाएगी हाथों की खूबसूरती
सिंपल स्टार नेल आर्ट
यह एक ऐसा नेल आर्ट डिजाइन है, जो कम उम्र की लड़कियों से लेकर शादीशुदा महिलाओं के नाखूनों पर अच्छा लगता है। इसके लिए आप सबसे पहले नेल्स पर लाइट कलर का बेस कोट लगाएं। इसके बाद आप अपने नाखूनों पर हरे से नीले रंग के नेल पेंट को स्टार डिजाइन में उकेर सकती हैं। यह देखने में बेहद खूबसूरत और कलरफुल लगता है।
यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें