spot_img
Wednesday, April 30, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Stone Nail Art Designs: स्टोन नेल एक्सटेंशन से पाएं क्लासी लुक, बढ़ जाएगी हाथों की खूबसूरती

Stone Nail Art Designs: अगर आपको भी नेल आर्ट के नए-नए डिजाइंस पसंद है, तो आप गर्लिश लुक या फिर कॉलेज लुक के लिए यह बेस्ट नेल आर्ट के डिजाइंस Stone Nail Art Designs ट्राई कर सकती हैं। लड़कियों को आजकल स्टोन नेल आर्ट काफी पसंद आ रहा है अगर आप भी इस नेल आर्ट को ट्राई करें तो आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ जाएगी। अपने नाखूनों को खूबसूरत बनाना हर लड़की का ख्वाब होता है अक्सर आपने देखा होगा कि लड़कियां लंबे लंबे और खूबसूरत नाखून रखती हैं। बता दें कि आजकल स्टोन वाले नेल एक्सटेंशन काफी पसंद किए जा रहे हैं। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं नेल एक्सटेंशन के नए-नए डिजाइन, जिसे करवा कर आप अपने ब्राइडल लुक में चार चांद लगा सकती हैं। तो आइये देखें नेल एक्सटेंशन के स्टोन वाली डिजाइंस।

हाथों को खूबसूरत बनाएंगे स्टोन नेल आर्ट

pearl with stone nail extension

मोती स्टोन

अगर आपकी शादी दिन के समय है तो इस तरह के मोती वाले स्टोन नेल एक्सटेंशन को आप ट्राई कर सकती हैं। आप चाहे तो पिंक के अलावा इसमें बैज कलर को भी चुन सकती हैं। बता दें कि पेस्टल कलर की ऑउटफिट के साथ इस तरह के नेल एक्सटेंशन खूबसूरत नजर आते हैं।

multi shade stone nail extension

ट्रिपल शेड स्टोन नेल

आपको बता दें कि आजकल इस तरह के मल्टी कलर नेल एक्सटेंशन काफी चलन में हैं। अगर आपके ब्राइडल आउटफिट का कलर गोल्डन है तो आप इस तरह के नेल एक्सटेंशन ट्राई कर सकती हैं।

floral stone nail extension

फ्लोरल स्टोन नेल

इस तरह के नेल एक्सटेंशन दिखने में यूनिक लगते हैं। अगर आपकी शादी दिन के समय में है तो आप इस तरह के नेल एक्सटेंशन को चुन सकती हैं। इसके अलावा अगर आप कुछ लाइट और सटल डिजाइन के नेल एक्सटेंशन कैरी करना चाहती हैं तो यह डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेगा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts