Stone Nail Art Designs: अगर आपको भी नेल आर्ट के नए-नए डिजाइंस पसंद है, तो आप गर्लिश लुक या फिर कॉलेज लुक के लिए यह बेस्ट नेल आर्ट के डिजाइंस Stone Nail Art Designs ट्राई कर सकती हैं। लड़कियों को आजकल स्टोन नेल आर्ट काफी पसंद आ रहा है अगर आप भी इस नेल आर्ट को ट्राई करें तो आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ जाएगी। अपने नाखूनों को खूबसूरत बनाना हर लड़की का ख्वाब होता है अक्सर आपने देखा होगा कि लड़कियां लंबे लंबे और खूबसूरत नाखून रखती हैं। बता दें कि आजकल स्टोन वाले नेल एक्सटेंशन काफी पसंद किए जा रहे हैं। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं नेल एक्सटेंशन के नए-नए डिजाइन, जिसे करवा कर आप अपने ब्राइडल लुक में चार चांद लगा सकती हैं। तो आइये देखें नेल एक्सटेंशन के स्टोन वाली डिजाइंस।
हाथों को खूबसूरत बनाएंगे स्टोन नेल आर्ट
मोती स्टोन
अगर आपकी शादी दिन के समय है तो इस तरह के मोती वाले स्टोन नेल एक्सटेंशन को आप ट्राई कर सकती हैं। आप चाहे तो पिंक के अलावा इसमें बैज कलर को भी चुन सकती हैं। बता दें कि पेस्टल कलर की ऑउटफिट के साथ इस तरह के नेल एक्सटेंशन खूबसूरत नजर आते हैं।
ट्रिपल शेड स्टोन नेल
आपको बता दें कि आजकल इस तरह के मल्टी कलर नेल एक्सटेंशन काफी चलन में हैं। अगर आपके ब्राइडल आउटफिट का कलर गोल्डन है तो आप इस तरह के नेल एक्सटेंशन ट्राई कर सकती हैं।
फ्लोरल स्टोन नेल
इस तरह के नेल एक्सटेंशन दिखने में यूनिक लगते हैं। अगर आपकी शादी दिन के समय में है तो आप इस तरह के नेल एक्सटेंशन को चुन सकती हैं। इसके अलावा अगर आप कुछ लाइट और सटल डिजाइन के नेल एक्सटेंशन कैरी करना चाहती हैं तो यह डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेगा।